Search

बेरमो : शक्ति प्रसाद मंडल समर्थकों के साथ सीएमयू में शामिल

Bermo : कोल फील्ड मजदूर यूनियन (सीएमयू ) की बैठक करगली रेस्ट हाउस में हुई. बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय सचिव मधुसूदन भट्टाचार्य और संचालन क्षेत्रीय अध्यक्ष किशोर कुमार ने की. बैठक में संगठन के विस्तार और मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गई. बैठक में सीसीएल सीकेएस के सदस्य शक्ति प्रसाद मंडल अपने समर्थकों के साथ सीएमयू यूनियन की सदस्यता ग्रहण की. बैठक में मुख्य अतिथि यूनियन के महासचिव सह जेबीसीसीआई सदस्य राघवन रघुनंदन ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया. इसके साथ ही बीएंडके जीएम यूनिट की कमिटी का पुनर्गठन किया गया. नई कमेटी में अध्यक्ष किरण देवी, कार्यकारी अध्यक्ष विनीता प्रसाद, उपाध्यक्ष भोलाराम, प्रदीप कुमार दत्ता, अरुण कुमार, सचिव दिनेश प्रसाद महतो, सहायक सचिव संगीता कासीन, मानगूर, ममता सिंह, गंगोत्री देवी, संगठन सचिव जितेंद्र घासी, कोषाध्यक्ष दिनेश मुंडा सहित 24 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए. बैठक को संबोधित करते हुए राघवन ने कहा कि बीएंडके क्षेत्र के सभी परियोजनाओं में सीएमयू सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर काम करें. किसी भी श्रमिक संगठन की शक्ति मजदूर होते हैं. उन्होंने मजदूरों की समस्याओं को लेकर प्रत्येक यूनिट में प्रबंधन को मांग पत्र सौंपने की बात कही. उन्होंने कहा कि मजदूरों का अस्तित्व संकट में है. केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 28-29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल किया जाएगा. धन्यवाद ज्ञापन नगेंद्र गुप्ता ने किया. बैठक में बबलू पाल, सुधीर दुबे, गौरी प्रसाद अग्रवाल, सरिता देवी, एन कुमार, अशोक कुमार, शैलेंद्र कुमार, फुल कुमारी, रेखा, राधा, सुनीता, मीना देवी, मंटू रविदास, अनिल सिंह समेत अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=251640&action=edit">यह

भी पढ़ें : बेरमो : महुआटांड़ थाना क्षेत्र में अवैध सुरंगों पर चला बुलडोजर [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp