Search

बेरमो: चिकित्सकों की कमी से सीसीएल कर्मी परेशान, अठारह सौ कर्मचारी पर एक डॉक्टर

Anant Kumar Bermo: सीसीएल प्रबंधन अपने कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रही है. सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के स्वांग कोलियरी, स्वांग वाशरी और गोविंदपुर परियोजना में करीब अठारह सौ कर्मचारी कार्यरत हैं. इन कर्मचारियों की देखभाल के लिए मात्र एक चिकित्सक पदस्थापित है. स्वांग कोलियरी और स्वांग वाशरी के डिस्पेंसरी में एक भी चिकित्सक नहीं है. जबकि गोविंदपुर एवं जरंगडीह डिसपेंसरी में एक-एक चिकित्सक है. स्वांग कोलियारी के डिस्पेंसरी में एक नर्स, एक लैबटेक्नीशियन और चतुर्थ श्रेणी के कुछ कर्मचारी कार्यरत हैं. गोविंदपुर परियोजना के डिसपेंसरी में एक चिकित्सक बिपिन कुमार कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि वे ही स्वांग डिसपेंसरी में भी समय निकालकर सेवा देते हैं. कथारा एरिया के अस्पताल में महज चार ही चिकित्सक कार्यरत हैं. यहां करीब आठ चिकित्सकों की जरूरत है. वहां आधे से काम चलाया जा रहा है. जरंगडीह डिस्पेंसरी में एक ही चिकित्सक हैं. सीसीएल के कथारा एरिया के सभी परियोजना को मिलाकर अभी भी लगभग 4 से 5 हज़ार कर्मचारी कार्यरत हैं. जबकि उसके मुकाबले पर्याप्त चिकित्सक नहीं हैं. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/sharad-pawar-met-modi-said-attaching-sanjay-rauts-property-is-injustice/">मोदी

से मिले शरद पवार, बोले- संजय राउत की संपत्ति कुर्क करना अन्याय है    
इन कर्मचारियों के लिए स्वांग कोलियरी, गोविंदपुर परियोजना एवं जरंगडीह कोलियरी में एक-एक डिस्पेंसरी है. दरअसल यह डिस्पेंसरी पूर्व में पूर्ण रूप से अस्पताल था. बाद में पदस्थापन की कमी और मजदूरों की सेवानिवृत्ति के कारण अस्पताल को डिस्पेंसरी में तब्दील कर दिया गया. सीटू के एरिया सचिव प्रदीप विश्वास ने कहा कि उन दिनों काफी विरोध भी किया कि स्वांग कोलियरी को अस्पताल ही रहने दिया जाए. ताकि यहां सीसीएल कर्मियों सहित सेवानिवृत्त कर्मी और स्थानीय विस्थापित लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधा मिलती रहे. लेकिन प्रबंधन ने इनकी बात नहीं सुनी. अस्पताल को डिस्पेंसरी में तब्दील कर दिया गया. अब हालत यह हो गई है कि स्वांग डिसपेंसरी में एक भी चिकित्सक नहीं है. ऐसी स्थिति में यदि सीसीएल कर्मी या उनके परिवार के सदस्य अचानक बीमार पड़ते हैं तो उन्हें परेशानी होती है. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/in-the-congress-parliamentary-party-meeting-sonia-gandhi-said-modi-government-is-destroying-the-socio-communal-harmony-of-the-country/">कांग्रेस

संसदीय दल  की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, देश का सामाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द्र खत्म कर रही है मोदी सरकार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp