Bermo : सीसीएल के कथारा क्षेत्र के स्वांग वाशरी प्रबंधन और सीटू यूनियन के बीच वार्ता हुई. इस वार्ता में वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार एवं पर्सनल मैनेजर रत्नाकर तथा एनसीओईए (सीटू) के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर एवं कथारा क्षेत्रिय सचिव सह सीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास के बीच हुई. वार्ता में उपस्थित यूनियन के नेताओं ने कहा की स्वांग वाशरी का अस्पताल डिस्पेंसरी में तब्दील हो गया है. स्वांग वाशरी के अस्पताल को लेकर मांग की गयी है कि चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी की भारी कमी को दूर किया जाए ताकि स्वांग वाशरी के मजदूरों का इलाज संभव हो सके. इसे भी पढ़ें-
चांडिल">https://lagatar.in/chandil-four-day-paika-dance-training-camp-inaugurated/">चांडिल
: चार दिवसीय पाइका नृत्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ जरूरतमंद मजदूरों को मिले नया आवास- यूनियन नेता
यूनियन के नेताओं ने स्वांग वाशरी के अंदर सुरक्षा नियमों के पालन एवं सभी प्लांटों में रोशनी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की. स्वांग वाशरी के अंतर्गत कार्यरत मजदूर के आवासों की स्थिति काफी जर्जर हो. आवास की मरम्मत के साथ-साथ जरूरतमंद मजदूरों को नया आवास नियमानुसार मुहैया कराया जाए. साथ- साथ स्वांग वाशरी के अंदर सीसीएल द्वारा संचालित कैंटीन को नियमानुसार चलाने पर यूनियन के नेताओं की ओर से जोर दिया गया. इसे भी पढ़ें-
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-garbage-execution-plant-not-built-in-6-years-a-mountain-of-garbage-erected-in-jharia/">धनबाद
: 6 साल में नहीं बना कचरा निष्पादन प्लांट, झरिया में खड़ा किया कूड़े का पहाड़ मांगों को पूरा करने के लिए करेंगे सकारात्मक पहल- प्रबंधन
प्रबंधन की ओर से यूनियन के द्वारा उठाए गए 13 सूत्री मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया. प्रबंधन ने कहा हम यूनियन की सभी 13 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए सकारात्मक पहल करेंगे. इस वार्ता में यूनियन की ओर से यूनियन के जारंगडीह कोलियरी सचिव सह क्षेत्रीय कमेटी सदस्य निजाम अंसारी, कथारा वाशरी सचिव नवी हुसैन, स्वांग वाशरी के अध्यक्ष संतोष मोदी, सचिव राकेश कुमार, उपाध्यक्ष राजकुमार मल्लाह, समेत मो. इसराइल, लखेश्वर प्रसाद, देवराज गुप्ता, दुलारचंद यादव, मोहनलाल कमार, मोहम्मद अब्दुल आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें- [wpse_comments_template]
Leave a Comment