Bermo : राज्य सरकार ने पीएचएच, अंत्योदय एवं ग्रीन राशनकार्ड धारियों को 26 जनवरी से प्रति महीने 10 लीटर पेट्रोल के दाम में 25 रुपये सब्सिडी देनी शुरू की है. जिस ऐप के माध्यम लाभुकों को पेट्रोल सब्सिडी दिया जाना है, वह धीमा चल रहा है. इसके वजह से लाभुक आवेदन जमा करने में शथिलता बरत रहे हैं.
बोकारो ज़िले में 357866 राशन कार्डधारी हैं, जिसमें पीएचएच, अंत्योदय, और ग्रीन कार्ड के लाभुक हैं. ज़िले में 26 जनवरी तक केवल 12566 कार्डधारियों को ऐप से जोड़ा गया. इसमें 8422 कारधारियों को सब्सिडी के लिए स्वीकृति मिली, जबकि 2734 पेंडिंग है. आवेदन आमंत्रित करने और स्वीकृति की गति यही रहने पर लक्ष्य तक पहुंचने में काफी समय लगेगा. गोमिया प्रखंड में क़रीब 45 हजार राशन कार्डधारी हैं. यहां भी बाईस सौ रशन कार्डधारियों ने आवेदन जमा किए हैं.
अफवाह का असर आवेदन पर
क्षेत्र में यह अफ़वाह फैल गई कि जिनके पास मोटरसाइकिल है, वे इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करेंगे तो उनका कार्ड बाद में निरस्त हो जाएगा. इस अफवाह के कारण बड़ी संख्या में योग्य लाभुकों आवेदन करने में शिथिलता बरत रहे हैं, जिस कारण लक्ष्य के अनुसार अभी तक आवेदन जमा नहीं हो सका है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने 18 जनवरी को सभी आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र भेजकर इस अफवाह का खंडन किया और ग्रामीण क्षेत्र में सही जानकारी साझा करने को कहा. इसके बावजूद भी आवेदन जमा करने की गति धीमी है.
यह भी पढ़ें : बेरमो : गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, दहशत में ग्रामीण