: टाटा स्टील फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों के लिए आयोजित की छात्रवृत्ति परीक्षा
कार्य में तेजी लाने का निर्देश
इस दौरान उन्होंने कहा कि आवेदन भरते समय विशेष तौर पर 4 प्रमुख बिन्दुओं पर ध्यान देना अनिवार्य है, जिसमें आवेदन सही रूप से भरा रहना चाहिए, वंशावली को अपने पंचायत के जनप्रतिनिधि के द्वारा सत्यापित होना चाहिए, लगान रशीद होना चाहिए तथा खतियान के प्रथम पेज जिसमें जाति का उल्लेख हो, वह पेज संलग्न होना चाहिए. साथ ही जिनके पास पट्टा हो उसमें एससी/एससी के 1950 तक का डीड एवं ओबीसी के लिए 10 नवंबर 1978 का डीड मान्य होगा. अब तक प्रज्ञा केंद्र से त्रुटिपूर्ण वापस किये गये आवेदनों को विद्यालय स्तर पर सही से भरकर, सभी मापदंडों के अनुसार जांच कर अंविलंब वीएलई के पास जमा करने का निर्देश दिया, ताकि आगामी 13 सितंबर के पहले निर्धारित लक्ष्य का 70 प्रतिशत आवेदन को अपलोड किया जा सके. जिन छात्रों के पास खतियान नहीं है, उन छात्रों की भी सूची तैयार कर अविलंब बीआरसी में जमा करें. इस कार्य में संबंधित पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नंदलाल महतो, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी स्वपन कुमार दास, सुभाष कुमार के अलावा संकुल सेवी एवं अन्य झारसेवाधारी भीएलई मौजूद थे. इसे भी पढ़ें–हजारीबाग">https://lagatar.in/10-teachers-of-hazaribagh-have-increased-their-honor-have-received-presidents-honor/">हजारीबागके 10 शिक्षक बढ़ा चुके हैं मान, मिल चुका है राष्ट्रपति सम्मान [wpse_comments_template]

Leave a Comment