Search

बेरमो : डीवीसी कोनार डैम के विस्थापितों के लिए संघर्ष होगा तेज : रामचंद्र ठाकुर

Bermo :  गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी पंचायत भवन में विस्थापित संघर्ष समिति डीवीसी कोनार डैम की बैठक समिति के अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विस्थापित संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि डीवीसी कोनार डैम बने कई दशक बीत चुके हैं, फिर भी विस्थापितों को मुआवजा, रोजगार समेत अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा इस इलाके के सभी विस्थापितों को एकजुट कर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. सर्वप्रथम आज एक मांग पत्र तैयार कर डीवीसी प्रबंधन को सौंपेंगे और फिर उसके बाद बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे. उन्होंने कहा मांग पत्र सौंपने के बाद यदि प्रबंधन अभिलंब समिति के साथ वार्ता नहीं करती है तो हम लोग उसके खिलाफ आंदोलन के रास्ते पर जाएंगे जिसकी पूरी जवाबदेही डीवीसी प्रबंधन की होगी. बैठक में श्याम सुंदर महतो, राकेश कुमार, समिति के सचिव घनश्याम महतो, कार्यकारी अध्यक्ष चमन ठाकुर, उपाध्यक्ष चेतलाल महतो, समेत धनेश्वर महतो, गौतम पांडे, बबलू हांसदा, दिलीप टूडू, कामेश्वर महतो, मनोज महतो, राजेश सोरेन, आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-janta-mazdoor-sanghs-regional-workers-conference-concluded-in-bk/">बेरमो:

बीएंडके में जनता मजदूर संघ का क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp