Bermo: सड़क दुर्घटना में लोयला इंग्लिश मीडियम स्कूल गोमिया के छात्र शहनवाज अंसारी 17 वर्ष की मौत हो गई. उसने इसी वर्ष सीबीएससी मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा दी थी. घटना के संबंध में बताया गया कि 22 मार्च की शाम को आईइएल थाना क्षेत्र के मस्जिद मुहल्ला निवासी सह लोयला स्कूल के छात्र शाहनवाज अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से बैंक मोड़ गोमिया की ओर जा रहा था. राजाराम होटल के आगे बाइक अनियंत्रित हो गई और वे दोनों गिर गए. उसी दौरान शाहनवाज बस की चपेट में आ गया. आनन फानन में उसे आर्डियर अस्पताल आईइएल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गया. इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक महतो ने बताया कि घटना की जानकारी ली जा रही है.
इसे भी पढ़ें- JPSC : मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 16 पदों के लिए मांगा गया आवेदन
[wpse_comments_template]