Bermo : गोमिया के साड़म ग्राम में छात्र नेता अफजल दुर्रानी सहित कुछ युवा ईद की नमाज हाथों में काली पट्टी बांधकर पढ़ी. इस संबंध में छात्र नेता अफजल दुर्रानी ने कहा कि मौजूदा समय में मुस्लिम समाज संकट के दौर से गुजर रहा है. हर तरफ हमें निशाना बनाया जा रहा है. यह जुल्म कम होने के बजाए दिन पर दिन और बढ़ रहा है. राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक हर जगह कहीं मुस्लिमों के घर और दुकानें तोड़ीं जा रही हैं, तो दिल्ली जहांगीरपुरी में मस्जिद को अवैध जमीन बता कर तोड़ा जा रहा है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/license-to-120-liquor-shops-in-dhanbad-district-40-of-them-opened/">धनबाद
जिले में 120 शराब दुकानों को लाइसेंस, इनमें 40 खुल गईं ऐसी स्थिति में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ने हाथों में काली पट्टी बांध कर केंद्र सरकार की दमनकारी नीति का विरोध किया. छात्र नेता ने कहा कि देश में नफरत की राजनीति चल रही है. हम दमनकारी सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेंगे.मौके पर उपस्थित हजरत कमरान जावेद, जनाब नसर यासीन साहब, जावेद इकराम, जफर यासीन अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
बेरमो: छात्र नेता ने काली पट्टी बांधकर पढ़ी ईद की नमाज

Leave a Comment