: आईडी ब्लास्ट में जवान घायल, सेरेंगदाग में सर्च अभियान के दौरान हुई घटना
मौसा ने दर्ज कराया है मामला
लापता छात्र बालीडीह थाना क्षेत्र के मानगो रामटोला गांव में मौसा लालमणि राम के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था. लालमणि राम ने आवेदन में कहा है कि चतरोचट्टी निवासी मेरे साढू का लड़का 22 वर्षीय सागर कुमार दास बिंदेश्वरी दुबे आवासीय महाविद्यालय पिछरी में बीएससी का छात्र है. वह 10 फरवरी को एडमिट कार्ड लेने की बात कहकर कॉलेज गया था. लेकिन उसके बाद कॉलेज से वापस नहीं लौटा. परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन को सूचित किया है. इसके अलावा छात्र के दोस्तों को भी सूचना दी है. लापता होने की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन और छात्र के दोस्तों ने भी उसकी तलाश शुरू की. काफी तलाश करने के बाद जब छात्र का कोई पता नहीं चला, तो छात्र के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. साथ ही छात्र की तलाश करने की मांग की है. पुलिस ने छात्र के परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. इसे भी पढे़ं - इंडियन">https://lagatar.in/bumper-vacancy-in-indian-navy-see-update-here/27732/">इंडियननेवी में बंपर वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
जांच में जुटी पुलिस
छात्र के मोबाइल पर पिछले दिनों जिन लोगों से ज्यादा बात हुई है. पुलिस उन लोगों से संपर्क कर जानकारी इकट्ठा कर रही है. लेकिन लापता होने के सात दिन गुजर गये हैं. इसके बावजूद भी अब तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है कि वह छात्र कहां है. परिजन काफी डरे हुए हैं. इसे भी पढ़ें -पेट्रोल-डीजल-गैस">https://lagatar.in/people-are-sharing-memes-on-price-of-petrol-and-diesel-gas-modi-targeted-see-21-selected-memes/27707/">पेट्रोल-डीजल-गैसकी कीमत पर लोग शेयर कर रहे मीम, मोदी निशाने पर, देखें चुनिंदा 21 Memes

Leave a Comment