Search

बेरमो : पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया के विद्यार्थियों ने सीखी जलशोधन की तकनीक

Bermo : आईईपीएल टीम ने पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया के विद्यार्थियों को जल संशोधन संयंत्र का शैक्षणिक भ्रमण कराकर जल शोधन की तकनीक समझाई. पूरी प्रणाली के बारे में चर्चा करते हुए भौतिक व जैविक विधि से पानी को शुद्ध करने के बारे में बताया गया. मौके पर सुविधा प्रबंधन के अधिकारी प्रदीप भट्टाचार्य, अरिंदम घोष, मुनेश प्रसाद, राहुल चटर्जी और मनोज कुमार उपस्थित थे. मॉडर्न स्कूल के शिक्षक आईके झा और शिक्षिका दीप्ति प्रभा मार्गदर्शक के रुप में जल उपचार संयंत्र के बारे में विस्तार से बताया. प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय और उप प्राचार्या डॉ विनीता पटनायक पाढ़ी ने शिक्षक- शिक्षिका और विद्यार्थियों को इसके लिए शुभकामनाएं दी और आगे भी इसी प्रकार का शैक्षणिक भ्रमण को प्रोत्साहित किया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=678314&action=edit">यह

भी पढ़ें: बोकारो थर्मल : पानी के लिए दर-दर भटक रहे वनडीहवा के आदिवासी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp