Bermo : पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में शनिवार 6 मई को समर कैंप की शुरुआत योगासन के साथ हुई. 12 मई तक चलने वाले समर कैंप में दूसरी कक्षा से छठी कक्षा तक के 219 विद्यार्थी भेग ले रहे हैं. समर कैंप में बच्चों के लिए योगा, आर्ट एंड क्राफ्ट, क्ले मॉडलिंग, स्पोर्ट्स, म्यूज़िक जैसी एक्टिविटी करवाई जाएगी.
कैंप के आयोजन पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता और आईईपीएल के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास ने खुशी ज़ाहिर करते हे कहा कि लॉकडाउन के बाद इस तरह के आयोजनों से बच्चों का संपूर्ण विकास होगा. साथ ही समय का सदुपयोग भी होगा. प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों मे सीखने की प्रवृत्ति जागृत होगी. साथ ही, बौद्धिक विकास के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का समावेश होगा. उप- प्राचार्या डॉ विनीता पटनायक पाढ़ी ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास भी जरूरी है. आज के बदलते परिवेश में उन्हें बेहतर किताबी ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान की भी आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें : बेरमो: सियार के हमले से घायल लड़की की दो माह बाद मौत
Leave a Reply