अभिभावक के साथ स्कूल पहुंचे लोगों का हंगामा, तोड़फोड़, आरोपी शिक्षक बर्खास्त
डीएवी स्कूल ललपनिया की घटना, छत्रा को प्रलोभन देकर रात में चैट कर रहा था शिक्षक
Bermo : डीएवी पब्लिक स्कूल, ललपनिया की 8वीं की छात्रा के साथ मोबाइल पर चैट करते पकड़े गए आर्ट शिक्षक सूरज कुमार को पुलिस ने 26 जुलाई की सुबह गिरफ्तार कर लिया. वहीं लोगों के दबाव में स्कूल प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है.
आरोप है कि आर्ट शिक्षक सूरज कुमार ललपनिया निवासी छात्रा को प्रलोभन देकर पिछले कई दिनों से उसके मोबालइल पर अश्लील चैट कर रहा था. मंगलवार की देर रात भी वह छात्रा के साथ चैट कर रहा था. तभी छात्रा के अभिभावक ने देख लिया. बुधवार की सुबह छात्रा के अभिभावक के साथ आसपास के लोग स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोग स्कूल प्रबंधन से आरोपी शिक्षक सूरज कुमार को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने स्कूल के कमरे का शीशा तोड़ दिया और शिक्षक के साथ मारपीट भी की. सूचना मिलते ही ललपनिया थाना प्रभारी सुबोध कुमार दास दलबल के साथ स्कूल पहुंचे और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. विरोध की आशंका को देखते हुए बीडीओ कपिल कुमार भी स्कूल पहुंचे. देखते ही देखते गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन, आईईएल थाना प्रभारी अभिषेक महतो, जागेश्वर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा, महुआटांड़ थाना प्रभारी श्रीकांत कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष चितरंजन साव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ स्कूल परिसर में जुट गई.
शिक्षण संस्थान में इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं : प्राचार्य
स्कूल की प्राचार्य उषा राय ने कहा कि शिक्षण संस्थान में इस प्रकार की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. स्कूल में इस तरह की घटना पहली बार हुई है. स्कूल प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है. सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने कहा कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली वे स्थानीय पुलिस के साथ स्कूल पहुंचे और उतेजित अभिभावकों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया. आरोपी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद: नाबालिग छात्रा के वीडियो वायरल मामले में बाल संरक्षण आयोग सख्त