पानी के तेज बहाव में बह गया था मछुआरा
दशरथ केवट गोमिया थाना क्षेत्र के साड़म ग्राम का रहने वाला है. 2 सितंबर को दशरथ केवट नदी में प्रसादी सिंह के साथ कोनार नदी में नहाने गये थे. उसी समय अचानक डीवीसी बैराज का एक गेट खोल दिया गया. जिसके कारण यह हादसा हो गया. किसी तरह प्रसादी सिंह वहां से बच कर निकल गया. लेकिन दशरथ केवट पानी के तेज बहाव में बह गया. इसे भी पढ़े : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-rapidly-sensex-crossed-58-thousand-for-the-first-time-nifty-also-crossed-17200/">तेजीके साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 58 हजार के पार, निफ्टी ने भी 17,200 को किया क्रॉस
दशरथ मछली बेचकर करता था परिवार का पालन पोषण
दशरथ के बेटे जगदीश केवट ने बताया कि उसके पिता मंगलवार को घर से कथारा गये थे. दशरथ कथारा में प्रसादी सिंह के साथ रहते थे. जगदीश ने बताया कि उसके पिता मछली मारकर परिवार का पालन पोषण करते थे. प्रसादी सिंह ने ही घरवालों को घटना की जानकारी दी थी. इसे भी पढ़े : जन्मदिन">https://lagatar.in/shakti-kapoor-changed-his-name-for-the-role-of-villain-got-recognition-in-bollywood-after-qurbani/">जन्मदिनविशेष : शक्ति कपूर ने विलेन के रोल के लिए बदल दिया था अपना नाम, ‘कुर्बानी’ के बाद बॉलीवुड में मिली पहचान [wpse_comments_template]
Leave a Comment