Bermo: गोमिया प्रखंड अंतर्गत बांग्ला कन्या मध्य विद्यालय साड़म के रसोइया छोटी देवी ने पिछले 10 माह से मानदेय नहीं मिलने की शिकायत राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से की. इस संबंध में रसोइया छोटी देवी ने मंत्री जगरनाथ महतो को एक आवेदन पत्र दिया है. जगरनाओथ महतो साड़म स्थिति गणेश पूजा के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे. इसी दौरान रसोईया ने मांग पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि वह पिछले 10 माह से स्कूल में रसोइया की काम कर रही है, लेकिन उनका मानदेय भुगतान रोक दिया गया है. इसे भी पढ़ें-
गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-the-woman-was-beaten-up-as-a-witch-tore-her-clothes/">गढ़वा
: डायन बता महिला को पीटा, कपड़े फाड़े, वार्ड सदस्य समेत दो को जेल घर चलाने में हो रही कठिनाई- छोटी देवी
रसोईया छोटी देवी ने पत्र में कहा है कि मानदेय नहीं मिलने से उसे घर चलाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वह काफी लाचार हैं, इसलिए शीघ्र ही इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाय. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने छोटी देवी का आवेदन को गोमिया के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को अग्रसारित कर दिया है. उन्होंने शीघ्र ही कार्रवाई करते हुए सूचित करने का आदेश दिया. इस संबंध में शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा से संबंधित किसी को कोई समस्या है, तो उन्हें तुरंत सूचित करें.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/jjj-2.jpg"
alt="" width="600" height="450" /> इसे भी पढ़ें-
पूर्व">https://lagatar.in/former-minister-yogendra-sao-will-come-out-of-jail-high-court-granted-bail-in-the-last-case/">पूर्व
मंत्री योगेंद्र साव के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ,अंतिम मामले में हाईकोर्ट ने दी बेल जल्द मिलेगी राशि-प्रधानाध्यापक
इस संबंध में बांग्ला कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललन माली से पूछा तो उन्होंने कहा कि छोटी देवी काफी लंबे समय से यहां रसोईया की काम कर रही थी, लेकिन बीच में विवाद होने के कारण प्रबंध समिति के द्वारा उसे इस काम से हटा दिया गया था, लेकिन पुनः उन्हें रख लिया गया. ललन माली ने कहा कि इस संबंध में यहां से लिखित रूप में दे दिया गया है. शीघ्र ही उनके खाते में मानदेय की राशि मिल जाएगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment