बोकारो थर्मल में एडवा का जिला सम्मेलन आयोजित
Bermo : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की बोकारो जिला इकाई का सम्मेलन 13 अगस्त को बोकरो थर्मल स्थित श्रमिक यूनियन कार्यालय में हुआ. मुख्य अतिथि एडवा की प्रदेश अध्यक्ष शिवानी पाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में देश चौतरफा संकट झेल रहा है. न महिलाएं सुरक्षित हैं, न देश है. संविधान खतरे में है. मणिपुर की घटना ने महिला समाज सहित पूरे देश को शर्मसार किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मणिपुर के मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. देश को बचाना है, तो मोदी सरकार को हटाना होगा, अन्यथा देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था खत्म हो जाएगी.
सम्मेलन के शुरू में माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या व मणिपुर दंगा में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई. जिला सचिव रेणुदास ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की. प्रतिवेदन पर 8 सदस्यों ने बहस में हिस्सा लिया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 6 अक्टूबर को दिल्ली में प्रस्तावित रैली में बोकारो जिले से 100 महिलाएं भाग लेंगी. दिल्ली रैली की तैयारी के लिए 12 व 13 सितंबर को नावाडीह, बेरमो और गोमिया में जत्था निकाला जायेगा. अक्टूबर तक 2000 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया. सम्मेलन में रेणु दास, सुमित्रा देवी, रीता गुप्ता, शबनम परबीन, सुमित्रा प्रजापति, मंजू देवी, सुमित्रा, उर्मिला देवी, चंदना, सांतरा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थीं.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : पीरटांड़ बीडीओ ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण
Leave a Reply