ग्रामीण इलाके में वाद्य यंत्रों का वितरण
इसी कार्यक्रम के तहत सीसीएल कारगली ऑफिसर्स क्लब में महाप्रबंधक एम.के.राव के मार्गदर्शन में सीएसआर के अंतर्गत पहली बार पंचायतों में कला संस्कृति प्रोत्साहन के लिए वाद्य यंत्रों का वितरण किया गया. जीएम एम के राव और एसीसी सदस्यों ने भारतीय जन नाट्य संघ (इफ्टा) नारायणपुर पंचायत में ढोल, मांदर, नगाड़ा आदि वाद्य यंत्र सहित पलामू और कंचकिरो पंचायत के मुखिया को सोलर लाइट प्रदान किया. जीएम श्री राव ने कहा कि 1.75 लाख की लागत से वाद्य यंत्र और 75 सोलर लाइट बांटने की योजना है. उन्होंने कुरपनिया पंचायत में जीम स्थापित करने की घोषणा की.ग्रामीण इलाके में वाद्य यंत्रों का वितरण
इसी कार्यक्रम के तहत सीसीएल कारगली ऑफिसर्स क्लब में महाप्रबंधक एम.के.राव के मार्गदर्शन में सीएसआर के अंतर्गत पहली बार पंचायतों में कला संस्कृति प्रोत्साहन के लिए वाद्य यंत्रों का वितरण किया गया. जीएम एम के राव और एसीसी सदस्यों ने भारतीय जन नाट्य संघ (इफ्टा) नारायणपुर पंचायत में ढोल, मांदर, नगाड़ा आदि वाद्य यंत्र सहित पलामू और कंचकिरो पंचायत के मुखिया को सोलर लाइट प्रदान किया. जीएम श्री राव ने कहा कि 1.75 लाख की लागत से वाद्य यंत्र और 75 सोलर लाइट बांटने की योजना है. उन्होंने कुरपनिया पंचायत में जीम स्थापित करने की घोषणा की. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=662193&action=edit">यहभी पढ़ें : बेरमो : चोर पकड़ने को रात तक झाड़ी में छुपे रहे ग्रामीण [wpse_comments_template]

Leave a Comment