Search

बेरमो : भगवान बिरसा के साहस और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा : जीएम

Bermo : बेरमो कोयलांचल में 9 जून को झारखंड के महानायक बिरसा मुंडा को याद किया गया. फुसरो के करगली गेट स्थित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर बीएंडके महाप्रबंधक एमके राव, पीओ राजीव कुमार, पीओ मनोज कुमार, एफएम जी चौबे, एसओ पीएडपी एसके झा, एएमओ डॉ एसके भारतीय, सीएसआर संजीत कुमार, कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स सहित यूनियन प्रतिनिधि गजेंद्र प्रसाद सिंह, टीनू सिंह, गणेश महतो, अनिल सिंह, दिलीप मारिक, पंकज महतो, विनय पाठक, सुशील सिंह आदि ने पुष्प अर्पित कर नमन किया. जीएम राव ने कहा कि झारखंड की सभ्यता-संस्कृति को बचाने के लिए भगवान बिरसा मुंडा के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है. जल, जंगल और जमीन के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले घरती आबा ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. उनके साहस, समर्पण और बलिदान प्रत्येक भारतीय को सदैव प्रेरित करता रहेगा. इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों ने भगवान बिरसा की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

ग्रामीण इलाके में वाद्य यंत्रों का वितरण

इसी कार्यक्रम के तहत सीसीएल कारगली ऑफिसर्स क्लब में महाप्रबंधक एम.के.राव के मार्गदर्शन में सीएसआर के अंतर्गत पहली बार पंचायतों में कला संस्कृति प्रोत्साहन के लिए वाद्य यंत्रों का वितरण किया गया. जीएम एम के राव और एसीसी सदस्यों ने भारतीय जन नाट्य संघ (इफ्टा) नारायणपुर पंचायत में ढोल,  मांदर, नगाड़ा आदि वाद्य यंत्र सहित पलामू और कंचकिरो पंचायत के मुखिया को सोलर लाइट प्रदान किया. जीएम श्री राव ने कहा कि 1.75 लाख की लागत से वाद्य यंत्र और 75 सोलर लाइट बांटने की योजना है. उन्होंने कुरपनिया पंचायत में जीम स्थापित करने की घोषणा की.

ग्रामीण इलाके में वाद्य यंत्रों का वितरण

इसी कार्यक्रम के तहत सीसीएल कारगली ऑफिसर्स क्लब में महाप्रबंधक एम.के.राव के मार्गदर्शन में सीएसआर के अंतर्गत पहली बार पंचायतों में कला संस्कृति प्रोत्साहन के लिए वाद्य यंत्रों का वितरण किया गया. जीएम एम के राव और एसीसी सदस्यों ने भारतीय जन नाट्य संघ (इफ्टा) नारायणपुर पंचायत में ढोल,  मांदर, नगाड़ा आदि वाद्य यंत्र सहित पलामू और कंचकिरो पंचायत के मुखिया को सोलर लाइट प्रदान किया. जीएम श्री राव ने कहा कि 1.75 लाख की लागत से वाद्य यंत्र और 75 सोलर लाइट बांटने की योजना है. उन्होंने कुरपनिया पंचायत में जीम स्थापित करने की घोषणा की. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=662193&action=edit">यह

भी पढ़ें : बेरमो : चोर पकड़ने को रात तक झाड़ी में छुपे रहे ग्रामीण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp