Search

बेरमो : विधायक ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

गोमिया और पलिहारी गुरुडीह पंचायत में चार दिन बाद हो सकेगी जलापूर्ति
Bermo : गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने संयुक्त रूप से आठ जुलाई की शाम बोकारो नदी पर निर्मित इंटक वेल के समीप 100 केवीए का नया विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. बता दें कि गोमिया और पलिहारी गुरुडीह पंचायत में बोकारो नदी पर निर्मित इंटेकवेल से पाइप लाइन के माध्यम से पेयजलापूर्ति होती है. बीते चार दिनों से इंटेक वेल के समीप विद्युत ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था. जिसके चलते क्षेत्र में पेयजलापूर्ति बाधित थी. स्थानीय लोगों की मांग और विधायक की पहल पर बिजली विभाग ने नया ट्रांसफार्मर लगाया है. मौके पर गोमिया मुखिया बलराम रजक, पूर्व मुखिया घनश्याम राम, विधायक प्रतिनिधि विपिन नायक, पंसस जनकदेव यादव, प्रभु स्वर्णकार, रोहित यादव, शंकर नायक, सुगन यादव, रघुनाथ चौधरी,मंटू पासवान, सोहित कुमार, जलसहिया सुमन देवी, मीना देवी, रघुनाथ चौधरी मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/bermo-formation-of-childrens-parliament-for-leadership-ability-in-children/">यह

भी पढ़ें : बेरमो : बच्चों में नेतृत्व क्षमता के लिए बाल संसद का गठन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp