सीसीएल ने शुरू की प्रक्रिया, गांव से शिव मंदिर भी हटेगा, नए मंदिर के लिए हुआ भूमि पूजन
Anant Kumar Bermo : सीसीएल बीएंडके एरिया की कारो कोलियरी का विस्तार किया जा रहा है. इसके लिए सीसीएल प्रबंधन ने 2000 की आबादी वाली कारो बस्ती को करगली में शिफ्ट करने की तैयारी है. नई बस्ती बसाने पर 6.40 करोड़ रुपए खर्च होंगे. गांव स्थित शिव मंदिर को भी शिफ्ट किया जाएगा. प्रबंधन ने 21 अगस्त को इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी. करगली स्लरी प्वाइंट के शक्ति परिसर में सोमवार को नया शिव मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन में ग्रामीणों के साथ बीएंडके एरिया के महाप्रबंधक एमके राव व अन्य अधिकारी शामिल थे. पंडित अनिल पांडेय और नित्यानंद पांडेय ने मंदिर निर्माण के लिए विधि-विधान से भूमि पूजन कराया. यजमान के रूप में कारो बस्ती के ग्रामीण संजय भोक्ता अपनी पत्नी के साथ पूजन-अनुष्ठान में शामिल हुए. इसी के साथ बस्ती की शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई. दरअसल, ग्रामीणों का मानना है कि जब तक नए मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक गांव में स्थापित मंदिर को तोड़ना उचित नहीं होगा.100 साल पुरानी कारो बस्ती में हैं 400 घर
बेरमो प्रखंड की कारो बस्ती 100 साल से भी अधिक पुरानी है. बस्ती में 400 घर हैं, जिनमें कुल करीब 2000 की आबादी निवास करती है. गांव में हिंदू, मुस्लिम सहित सभी समुदाय व वर्ग के लोग रहते हैं. दलित व आदिवासी समाज के लोगों की भी अच्छी खासी संख्या है.करगली के स्लरी पॉइंट के समीप शिफ्ट होंगे विस्थापित
सीसीएल बीएंडके एरिया प्रबंधन और कारो बस्ती के विस्थापितों के बीच पुनर्वास को लेकर सहमति बन गई है. विस्थापितों का कहना है कि पहले उनके रहने के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराया जाए, जिसे प्रबंधन ने मान लिया है. इसके साथ ही इस मुद्दे पर पिछले कई वर्षों से चल रही तनातनी खत्म हो गई है.नए परिसर में सामुदायिक भवन से लेकर खेल मैदान तक की सुविधा : जीएम
बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव ने कहा कि रैयतों व विस्थापितों को उनके अधिकार से वंचित नहीं किया जायेगा. विस्थापितों को पुनर्वास स्थल पर बसाने के लिए प्रबंधन 6.40 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है. नए परिसर में बिजली, पानी, सड़क, मंदिर, खेल मैदान, सामुदायिक भवन, विवाह मंडप, तालाब की सुविधा रहेगी. पूरे परिसर की बाउंड्री होगी और सोलर लाइट लगाई जाएंगी. कोल इंडिया प्रबंधन प्रत्येक विस्थापित परिवार को 6 लाख रुपए नकद या 5 डिसमिल जमीन देगा.मंदिर के भूमि पूजन में ये हुए शामिल
नये मंदिर के लिए भूमि पूजन के अवसर पर जीएम, एसओ माइनिंग केडी प्रसाद, पीओ कन्हैया लाल गेयवाल, अरविंद शर्मा, सत्येंद्र प्रसाद, एसओ पीएंडपी एसके झा, सेल ऑफिसर मनोज सिंह, एरिया सेफ्टी ऑफिसर सौरभ नारायण सिंह, जबकि ग्रामीणों में मेघनाथ सिंह, परशुराम सिंह, जिबू विश्वकर्मा, सोहनलाल मांझी, हेमलाल महतो, विशाल कुमार सिंह, रोहन कुमार, तुलसी विश्वकर्मा, प्रमोद सिंह, राजू सिंह, सुरेंद्र गंझं, कामिनी देवी, संजय गंझू, अजय गंझू आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-bike-rider-dies-due-to-vehicle-collision/">जामताड़ा: वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत [wpse_comments_template]
Leave a Comment