को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक, भारत जोड़ो यात्रा पर होगा मंथन)
रात के अंधेरे में करते हैं लोहे की चोरी
दरअसल बेरमो अनुमंडल में सीसीएल के दर्जनों कोलियरी और वाशरी स्थापित है. वहीं जगह-जगह पर पेयजल आपूर्ति के लिए पानी का पाइप भी बिछाया जा रहा है. ऐसे में चोर रात के अंधेरे में सीसीएल के प्रतिष्ठानों से लोहे की चोरी करते हैं और उसे गोदाम में पहुंचा देते हैं. तस्कर इन गोदामों से लोहे को बाहर की मंडियों में बेच देते हैं. इसे भी पढ़ें : कच्चा">https://lagatar.in/crude-oil-crosses-100-again-petrol-and-diesel-may-become-expensive-in-india/">कच्चातेल फिर 100 डॉलर के पार, भारत में महंगे हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल
पानी टैंकर को काटकर ले गये चोर
बता दें कि कि शनिवार की रात को महुआटांड़ थाना क्षेत्र के दूधमटिया और छछनिया के बीच एक संवेदक का पानी टैंकर खड़ा था. चोरों ने गैस कटर मशीन से टैंकर को पूरी तरह काटकर ले गये. इसी प्रकार स्वांग जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही थी. जिसे कुछ दिनों पहले चोर उठाकर ले गये. इसे भी पढ़ें : बिलकिस">https://lagatar.in/bilkis-bano-case-134-former-bureaucrats-open-letter-to-supreme-court-pleading-to-send-11-convicts-to-jail-again/">बिलकिसबानो केस : 134 पूर्व नौकरशाहों का सुप्रीम कोर्ट को खुला पत्र, 11 दोषियों को फिर जेल भेजने की गुहार
आये दिन होती रहती है लोहे की चोरी
बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत 20 अगस्त की देर रात करगली वासरी के पास सीआईएसएफ ने लोहा चोर के साथ चोरी का स्क्रैप लोहा और मोटरसाइकिल पकड़ा था. फिर उसे बेरमो थाना को सौंप दिया गया था. पुलिस ने केस दर्ज कर ऋषि मिश्रा को जेल भेज दिया था. वहीं पिछले दिनों सीसीएल के सीआईएसएफ ने लोहा चोर को रंगेहाथ पकड़ा था और उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया था. इसके बावजूद भी लोहे की चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसे भी पढ़ें : ट्विन">https://lagatar.in/countdown-for-demolition-of-twin-tower-begins-will-be-demolished-at-2-30-pm-preparations-complete/">ट्विनटॉवर गिराने का काउंटडाउन शुरू, 2.30 बजे हो जायेगा ध्वस्त, तैयारी पूरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment