Search

बेरमो : मैट्रिक परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित

Bermo : गोमिया स्थित मॉडर्न उच्च विद्यालय में बुधवार 28 जून को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि ससबेडा पूर्वी पंचायत की मुखिया अंशु कुमारी व प्रभारी प्रधानाध्यापक सविता कुमारी ने अव्वल आने वाले विद्यार्थियों के बीच मेडल व पारितोषिक का वितरण किया. मुखिया अंशु कुमारी ने कहा कि बच्चे अगर लक्ष्य लेकर शिक्षा ग्रहण करते हैं, तो सफलता उन्हें अवश्य मिलती है. बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक व तकनीकी शिक्षा भी दिये जाने की ज़रूरत है. प्रभारी प्रधानाध्यापक सविता कुमारी ने कहा कि बच्चे जब किसी परीक्षा व प्रतियोगिता में अव्वल आते हैं तो स्कूल का भी नाम रौशन होता है. साथ ही वहीं बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. समारोह में प्रियंका कुमारी, जमाहिर सिंह, फिरदौस फातमा, प्रीति कुमारी, प्रशांत कुमार, मंजूषा तिग्गा, छोटू गंझू, सुमन कुमारी, संजीत कुमार दास, ताजीम अंसारी, राहुल यादव व उपेंद्र उरांव को बेहतर अंक लाने पर मेडल व पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुखिया पति पिंटू पासवान, शिक्षक गौतम चौधरी, कुमारी अंजना भारती, नमिता कुमारी, आशीष कुमार उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/bermo-ccl-kathara-flagged-off-the-cleanliness-chariot/">यह

भी पढ़ें : बेरमो : सीसीएल कथारा ने स्वच्छता रथ को किया रवाना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp