Bermo : मजदूर संगठन समिति ने बेरमो के ललपनिया में विजय जुलूस निकाला और खुशी का इजहार किया. दरअसल इस समिति को पिछले दिनों राज्य सरकार ने प्रतिबंध कर दिया था. इधर झारखंड उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से समिति को मुक्त कर दिया है. इसी खुशी में ललपनिया में समिति ने विजय जुलूस निकाल कर खुशी जाहिर की. इस दौरान निकाले गये जुलूस का नेतृत्व समिति के केन्द्रीय संयोजक बच्चा सिंह ने किया. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-home-guard-personnel-reached-for-recovery-with-a-knife-agency-owner-filed-a-case-of-extortion/">बोकारो
: चाकू लेकर वसूली करने पंहुचा होमगार्ड का जवान, एजेंसी मालिक ने रंगदारी का मामला दर्ज कराया जुलूस ललपनिया मजदूर मैदान से निकलकर डीएवी स्कूल के रास्ते गांधी चौक, अम्बेडकर चौक, रामगढ़ रोड होते पुराना बैंक मोड़ पहुंच और आम सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते समिति के केन्द्रीय संयोजक बच्चा सिंह ने कहा कि पूर्व की राज्य सरकार ने एक साजिश के तहत मजदूरों के संगठन को नक्सली संगठन का फ्रंट लाइन संगठन बताकर पूरे राज्य में प्रतिबंधित कर दिया था, इसे भी पढ़ें-जमीन">https://lagatar.in/to-loot-land-raghuvar-government-had-started-land-registry-scheme-in-the-name-of-women-for-re-1-hafizul/">जमीन
लूटने के लिए रघुवर सरकार ने शुरू की थी महिलाओं के नाम 1 रुपये में जमीन रजिस्ट्री योजना : हफीजुल लेकिन राज्य उच्च न्यायालय में सरकार द्वारा कोई पुख्ता सुबूत और साक्ष्य या दस्तावेज कोर्ट में नहीं प्रस्तुत कर पायी, जिसके कारण कोर्ट ने समिति को प्रतिबंध से मुक्त कर दिया. श्री सिंह ने कहा कि न्यायालय से मिली जीत मजदूरों की एकता की जीत है. उन्होंने कहा कि संगठन ने हमेशा से मजदूरों के हित में काम किया है और आगे भी करता रहेगा. मौके पर रज्जाक अंसारी, स्थानीय संयोजक नागेश्वर मुर्मू, गंगा पासवान, पिंटू सिंह, अर्जुन सोरेन, बिनोद मुर्मू, प्रदीप कुमार, सारो मुंडा, आदिवासी मुलवासी अधिकार मंच बोकारो जिला ईकाई के अध्यक्ष दिनेश मुर्मू, एसटी एससी परिसंघ के ईश्वर राम मौजूद थे. [wpse_comments_template]
बेरमो : प्रतिबंध से मुक्त किए जाने पर मजदूर संगठन ने निकाला जुलूस

Leave a Comment