Search

बेरमो: बंद घर का ताला तोड़ ढाई लाख रुपये के गहने और कीमती सामान की चोरी

Bermo :   बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर के एक बंद घर में ताला तोड़कर शनिवार की रात करीब ढाई लाख की संपत्ति की चोरी हो गयी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पटेल नगर अंतर्गत मधुकनारी निवासी अशोक सिंह सपरिवार अपने गांव गए थे. चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया है. बताया गया कि चोर ढाई लाख रुपए के गहने, नगद और कीमती साड़ियां चुरा ले गये. इसके अलावा घर में रखे एलसीडी टीवी, कैमरा का डीबीआर और वाईफाई उखाड़ कर ले गए. इसे भी पढ़ें-निरसा">https://lagatar.in/nirsa-2-thousand-tonnes-of-coal-seized-from-illegal-mining-sites/">निरसा

: अवैध उत्खनन स्थलों से 2 हजार टन कोयला जब्त गृह स्वामी अशोक सिंह ने बताया कि वह 13 अप्रैल को घर बंद कर बिहार के गया जिले के टनकुप्पा (मखदुमपुर) गांव गए हुए थे. वहां से रविवार की सुबह जब वह अपने घर आए तो देखा कि घर और मेन गेट का दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. अंदर हर तरफ सामान बिखरा पड़ा हुआ था. अलमारी टूटी हुई थी. इसमें लगभग ढाई लाख रुपये के गहने और 25 हजार रुपये नगद थे जो गायब हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की. बेरमो थाना क्षेत्र में इसके पहले भी चोरी की घटना हुई है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp