Bermo : फुसरो नगर परिषद् के वार्ड-22 स्थित बाटागली में 24 दिसंबर को बड़े नाले निर्माण को लेकर आयोजित आम सभा में स्थानीय लोगों की कम उपस्थिति रहने के कारण सहमति नहीं बन पाई. आम सभा में प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने बड़े नाले निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों के साथ सविस्तार चर्चा की. हालांकि अधिकारी चाहते थे कि समाधान निकले. चेयरमैन राकेश कुमार सिंह ने आम सभा में कहा कि बड़े नाले निर्माण के लिए नगर परिषद् में 50 लाख रुपये का फंड पड़ा है. स्थानीय लोगों से आपसी सहमति नहीं बनने के कारण नाले का निर्माण नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि फुसरो नगर की ड्रेनेज-सीवरेज सिस्टम दुरुस्त करने की दिशा में पहल की जा रही है. बारिश होने पर बाटागली जलमग्न हो जाता है. इस वार्ड में जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण हल्की बारिश होने पर भी नाले का गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है. गंदे पानी के कारण लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है. गंदगी के कारण इस वार्ड में मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है. नगर परिषद् फुसरो की ओर से बड़े नाले निर्माण की योजना 11 वर्ष पूर्व बनाई गई थी, लेकिन वह अबतक नहीं बन पाई है. आम सभा में वार्ड पार्षद भरत वर्मा एवं नीरज पाठक, जेई राजेश गुप्ता, अमीन मुनीलाल मुर्मू, नप कर्मी राजीव कुमार सिंह समेत चिंतामणि महतो, प्रयाग महतो, मुकुंद महतो, प्राचार्य रविंद्र सिंह, अर्जुन महतो, लक्ष्मण महतो, एडवोकेट विमल सिंह मौजूद थे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-organized-a-discussion-on-the-misconceptions-spreading-between-teachers-and-parents/">बोकारो
: शिक्षक व अभिभावक के बीच फैल रही भ्रांतियों पर परिचर्चा का आयोजन [wpse_comments_template]
बेरमो : बड़े नाले निर्माण को लेकर आम सभा में नहीं बनी सहमति

Leave a Comment