Search

बेरमो : चोरों ने चार बंद घरों को बनाया निशाना, उड़ा ले गये कीमती सामान

Kathara (Bokaro) :  बेरमो में इन दिनों चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार हो रही चोरी से एक तरफ बेरमो वासियों में भय का माहौल बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस की रात्रि गश्ती पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. ताजा मामला बेरमो थाना क्षेत्र के रीजनल अस्पताल ढोरी कॉलोनी क्षेत्र का है, जहां चोरों ने चार बंद घरों को अपना निशाना बनाया. सीसीएल ढोरी के कल्याणी के माइनिंग सरदार संत विश्वकर्मा व अभिषेक शर्मा और केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीनियर फार्मासिस्ट अजय कुमार झा व नर्स अशोक भालोटिया के घर का ताला तोड़ चोर नगद, ज्वैलरी समेक कई कीमती सामान उड़ा ले गये. इस चोरी की वारदात को एक ही चोर गिरोह ने अंजाम दिया है या फिर इसमें अलग-अलग गैंग की संलिप्पता है, इसका पता नहीं चल पाया है. बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द से जल्द इसका खुलासा किया जायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp