Bermo : भीम आर्मी भारत एकता मिशन झारखंड प्रदेश कमेटी के निर्देश पर गांव चलो अभियान कार्यक्रम की शुरुआत बोकारो जिला उपाध्यक्ष ललन राम व मेघु दिगार के नेतृत्व में चलाया गया. अभियान के तहत बेरमो प्रखंड के बैदकारो पश्चिमी पंचायत व वार्ड सात के गुलजार बाग में घर-घर जाकर लोगों को महापुरुषों के जीवन संघर्ष को बताया गया. इस क्रम में गांवों की 5 ज्वलंत समस्याओं की जानकारी ली गई. बताया गया कि 20 जुलाई को भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह का धनबाद आगमन हो रहा है. लोग धनबाद पहुंचकर इस कार्यक्र में भाग लें. गांव चलो अभियान कार्यक्रम में किशोरी शर्मा, सोहन लाल मांझी, नकुल रविदास, शैलेश घासी, राजू राम, नीतीश कुमार, चमरू बिंद, कंताल रविदास, कपिल रविदास, भचंद्रदेव रविदास, मोहन रविदास, सीता देवी, रूबी देवी, आशा देवी, काजल देवी आदि उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=682487&action=edit">यह
भी पढ़ें: बेरमो : गैराज से ट्रक और पेलोडर की चार बैटरी की हुई चोरी [wpse_comments_template]
बेरमो : बहुजन महापुरुष के विचारों को हर घर तक पहुंचाना है : ललन राम

Leave a Comment