Search

बेरमो: सालभर में तेनुघाट जेल के तीन कैदियों की हो चुकी है मौत

Bermo: बोकारो जिले के तेनुघाट जेल में पिछले एक साल में तीन विचाराधीन कैदियों की मौत हो चुकी है. चार साल पहले एक और कैदी की मौत हुई थी. ताजा मामला 15 अप्रैल का है. विचाराधीन बंदी बंधु ठाकुर की इलाज के दौरान गुरूवार की रात मौत हो गई थी. उसने बहु की हत्या के आरोप में आठ दिन पहले सरेंडर किया था. मृतक के पुत्र ने जेल प्रशासन और चिकित्सक पर लापारवाही बरतने का आरोप लगाते हुए तेनुघाट ओपी में मामला दर्ज़ कराया. इसी प्रकार पिछले साल 28 अगस्त को तेनुघाट जेल में बंद 63 साल के विचाराधीन बंदी निजामुद्दीन अंसारी उर्फ चुगली मियां की अनुमंडलीय अस्पताल में मौत हो गई थी. उसकी तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लाया गया था. वह तेनुघाट उपकारा में हत्या, हत्या के प्रयास और 17-सीएलए एक्ट समेत कई धाराओं के तहत चार साल से बंद था. पुलिस के अनुसार गोमिया प्रखंड के छोटकी सीधाबारा गांव के निजामुद्दीन की गिनती हार्डकोर माओवादी मिथिलेश दा के दस्ते के प्रमुख सदस्यों में होती थी. मृतक निजामुद्दीन के छोटे भाई अयूब अंसारी ने जेल प्रशासन पर लापारवाही का आरोप लगाया था. इसी प्रकार पिछले साल 12 अप्रैल को तेनुघाट उपकारा में बंद दुष्कर्म के आरोपी सह सीसीएल के पूर्व अधिकारी ओपी सिंह की मौत हो गई थी. वे बोकारो थर्मल थाना कांड संख्या 49/20 के तहत दुष्कर्म के आरोपी थे. ओपी सिंह 3 फरवरी को व्यवहार न्यायालय तेनुघाट के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार गौरव की अदालत में सरेंडर किये थे. तत्कालीन जेलर अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें कुछ परेशानी महसूस हुई थी. पुलिस की निगरानी में इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल भेजा गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें-  जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-sonthalia-urged-modi-to-declare-hanumans-birthday-as-a-public-holiday/">जमशेदपुर:

सोंथालिया ने मोदी से की हनुमान जन्म दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग      
साल 2019 में 5 मार्च को नक्सल मामले में बंद तालो मांझी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वह गोमिया प्रखंड के बड़की चिदरी पंचायत अंतर्गत डंडरा ग्राम के ढोरी गांव का निवासी था. वह इस इलाके के एरिया कमांडर संतोष महतो का सबसे निकटतम सहयोगी था. वह 2016 से तेनुघाट कारा में बंदी बन के आया था. तबीयत खराब होने पर उसे भी तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया था. रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इसे भी पढ़ें- मोरबी">https://lagatar.in/inauguration-of-108-feet-high-statue-in-morbi-pm-modi-said-hanumanji-is-an-important-source-of-one-india-best-india/">मोरबी

में 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण, पीएम मोदी ने कहा, हनुमानजी एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अहम सूत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp