Search

बेरमो: सिंयारी में प्रशिक्षण शिविर, जैविक खेती पर जोर

Bermo: जैविक खेती को लेकर सिंयारी पंचायत में एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसका आयोजन संवाद संस्था ने किया. इसमें जैविक खाद और जैविक कीट रक्षक दवा पर किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में पंचायत के प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक एके सिन्हा ने कहा कि सरकार किसानों को जैविक खाद के लिए प्रोत्साहित कर रही है. क्योंकि रासायनिक खाद के बढ़ते प्रयोग से भूमि को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए अब जैविक खाद (बायोपेस्टिसाइड खाद) के प्रयोग पर जोर दिया जा रहा है. किसान जैविक खेती करें. रासायनिक खाद छोड़ कर जैविक खाद का ज्यादा इस्तेमाल करें. अमृत जल से खेती करने से किसानों को हमेशा लाभ होगा. हमलोगों को रासायनिक खाद के दुष्परिणामों को कम करना है. कहा कि रासायनिक खाद के निरंतर इस्तेमाल से भूमि की उर्वरा शक्ति कम होने लगती है. अंत में खेत बंजर हो जाता है. इस कारण आज खेती योगय भूमि भी कम होने लगी है. इसे भी पढ़ें-  पाकिस्तान">https://lagatar.in/bjp-raged-on-slogans-in-support-of-pakistan-cp-singh-said-arrest-immediately/">पाकिस्तान

के समर्थन में लगे नारे पर बीजेपी भड़की, सीपी सिंह बोले- तुरंत हो गिरफ्तारी
प्रशिक्षक ने कहा कि कई जगह भूमि परती हो गई है. झारखंड में परती भूमि की समस्या अधिक है. जैविक खेती के लिए  किसानों को सरकार अनुदान दे रही है. सरकार किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है, ताकि खेती योग्य भूमि को बंजर होने से बचाया जा सके. इसके लिए किसानों को बायोपेस्टिसाइड खाद के इस्तेमाल की सलाह दी जा रही है. प्रशिक्षण में संवाद संस्था के गुलाब चन्द्र ने जैविक खेती को अपनाकर सुखी जीवन जीने का आह्वान किया. प्रशिक्षण में मुखिया रामवृक्ष मुर्मू, छोटे लाल मांझी, नारायण गोप, गुरु लाल मांझी, कार्तिक मांझी, खुबलाल महतो, अरूण मुर्मू, गोविंद माझी और राजकुमार भुइयां मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- बोले">https://lagatar.in/yogi-said-sp-bsp-obstructing-the-development-of-up/">बोले

योगीः सपा-बसपा यूपी के विकास में राहू और केतू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp