Bermo : बेरमो कोयलांचल में हर्ष और उल्लास के साथ 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल ने ढोरी स्थित यूनियन कार्यालय, राम रतन हाई स्कूल, पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित कांग्रेस कार्यालय सहित कई जगह झडोतोलन किया.
गोमिया विधायक डॉ.लंबोदर महतो ने पेटरवार प्लस टू हाई स्कूल और आजसू कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. इसी प्रकार डीवीसी बोकारो थर्मल ताप विद्युत केंद्र के मुख्य अभियंता सुशांत सन्निगृही ने बोकारो थर्मल में, टीटीपीएस ललपनिया के महाप्रबंधक अनिल कुमार शर्मा ने ललपनिया ग्राउंड और डीजीएम अशोक प्रसाद ने प्रशासनिक भवन कार्यालय के समक्ष राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने प्रखंड मुख्यालय में, स्वांग वाशरी कार्यालय में गांधेय संतोष, पिट्स स्कूल में डीवीसी बोकारो विधुत विभाग के मुख्य अभियंता सुब्रत गांगुली, डीएवी स्कूल स्वांग में स्वांग कोलियरी पीओ डीके गुप्ता, तेनुघाट महाविद्यालय में प्राचार्य सुदामा तिवारी, तेनुघाट इंटर कॉलेज में गोविंद नायक, गोमिया कॉलेज में सचिव रविन्द्र कुमार सिंह, बेरमो थाना में रविंद कुमार सिंह, बोकारो थर्मल में शैलेश चौहान, पेंक नारायणपुर में सुमन कुमार, पेटरवार में विनय कुमार, गोमिया थाना में राजेश रंजन, आईईएल में अभिषेक महतो, ललपनिया में सुबोध कुमार दास, चतरोचट्टी में नीरज कुमार, महुआटांड़ में यमुना प्रसाद गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया.
पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय ने आवासीय कार्यालय फुसरो में, कथारा जीएम हर्षद दातार ने एरिया कार्यालय में, बीएंडके जीएम एमके राव ने महाप्रबंधक कार्यालय में, ढोरी जीएम एमके अग्रवाल ने ढोरी जीएम कार्यालय में, झारखंड युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार गौरव सिंह ने पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित कांग्रेस कार्यालय में, जिला परिषद के सदस्य डॉ.सुरेंद्र राज ने गोमिया में, चतरोचट्टी के मुखिया महादेव महतो व महुआटांड़ पंचायत के मुखिया बुधनी देवी ने पंचायत सचिवालय में तिरंगा फहराया.
यह भी पढ़ें : बोकारो : गणतंत्र दिवस की शाम, बोकारो क्लब हुआ देशभक्ति गीतों के नाम