Bokaro : बेरमो कोयलांचल इलाके में लेवी वसूलने को लेकर दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग और पोस्टरबाजी करने वाले गिरोह के जोनल कमांडर और उसके एक साथी को बोकारो पुलिस ने हथियारों सहित अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरोह बोकारो, धनबाद और गिरिडीह में लेवी वसूलने का काम करता था. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन, एक देशी कट्टा, तीन देशी कार्बाइन, 10 जिंदा गोली, वर्दी, बाइक और मोबाइल बरामद किया है. इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/deoghar-surrounding-areas-including-baba-temple-will-be-free-from-encroachment/">देवघर
: अतिक्रमण मुक्त होंगे बाबा मंदिर समेत आसपास के इलाके इसकी जानकारी बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने दी है. चंदन कुमार झा ने बताया कि एनएसपीएम यानी न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा के नाम पर संगठन बनाकर बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह स्थित सीसीएल के रेलवे साइडिंग एवं खुली खदान में 27 दिसंबर 2021 को फायरिंग कर पोस्टर चिपकाकर लेवी वसूलने के लिए दहशत फैलाने का काम किया था. इस मामले में संगठन के अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था. इसे भी पढ़ें-कहां">https://lagatar.in/where-is-the-free-and-fair-bureaucracy-missing/">कहां
गुम हो रही है स्वतंत्र और निष्पक्ष नौकरशाही ! एसपी के द्वारा गठित टीम ने संगठन के सब जोनल कमांडर रमेश करमाली और सदस्य महेंद्र ठाकुर को गिरफ्तार किया है. रमेश करमाली के ऊपर बोकारो, धनबाद और गिरिडीह में कुल 12 मामले दर्ज हैं .जबकि महेंद्र ठाकुर के ऊपर बोकारो जिले में अलग-अलग थानों में 16 मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि इस संगठन का प्रभाव गिरिडीह जिले में अधिक है. यह लोग एक आपराधिक गिरोह बनाकर लेवी वसूलने का काम करते थे. गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. [wpse_comments_template]
बेरमो : हथियार के साथ दो धराये, लेवी वसूलने के लिए करता था फायरिंग और पोस्टरबाजी

Leave a Comment