आग कैसे लगी इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पायी
इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि दोनों ट्रक को 2014 में जब्त किया था. आशीष खाखा ने कहा कि आग कैसे लगी है, इसकी पुख्ता जानकारी अब तक नहीं मिल पायी है. हालांकि अनुमान जताया जा रहा है कि पटाखे की चिंगारी से आग लगी है. क्योंकि रविवार की रात को थाना के बगल में एक शादी समारोह थी. जिसमें लोग पटाखे छोड़ रहे थे. शायद उसकी चिंगारी से भी आग लगी हो. इसे भी पढ़े : मई">https://lagatar.in/campus-shoes-ipo-may-come-in-may-plan-to-increase-business/">मईमें आ सकता है कैंपस का आईपीओ, बिजनेस को बढ़ाने की योजना
बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
आशीष खाखा ने बताया कि सुबह करीब चार बजे दोनों ट्रकों में आग लगते हुए देखा गया. उन्होंने कहा कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास रखे जप्त ट्रकों में भी आग लगने की संभावना थी. लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हुए. इसे भी पढ़े : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistans-pm-shahbaz-sharif-wrote-a-letter-to-pm-modi-demanding-solution-of-other-issues-including-kashmir/">पाकिस्तानके पीएम शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, कश्मीर समेत अन्य मुद्दों के समाधान की मांग की [wpse_comments_template]

Leave a Comment