Search

बेरमो : कोयला लदी बाइक के धक्के से सेल्मैन की मौत समेत बोकारो की दो खबरें

Bokaro Thermal : बोकारो थर्मल-नारायणपुर मुख्य मार्ग पर पिलपिलो मोड़ के समीप सोमवर की देर रात अवैध कोयला लोड बाइक ने विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. घटना में दूसरी बाइक पर सवार बोकारो थर्मल के जरवाबस्ती निवासी 47 वर्षीय रामेश्वर मुंड़ा उर्फ छेदी मुंडा की मौत हो गई. परमेश्वर मुंडा बोकारो स्थित एक कपड़ा दुकान में सेल्समैन का काम करता था. बताया गया कि सेल्समैन रामेश्वर मुंडा कंजकिरो पंचायत के कुंभियाबेड़ा गांव से अपने समधी के घर से छठियारी में भाग लेकर बाइक से घर लौट रहा था. तभी पिलपिलो मोड़ के समीप अवैध कोयला लदी बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में सेल्समैन का सिर फट गया. अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई. मंगलवार की सुबह एक चरवाहे ने शव पड़ा देख इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की. सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों ने आरोप लगाया कि रामेश्वर मुंड़ा की हत्या कर शव ट्रेंच में फेंक दिया गया है. रामेश्वर मुंड़ा जेबीकेएसएस के सदस्य था. मुखिया चंद्रदेव घांसी, सुप्रीमो श्याम सुंदर महतो, झामुमो ने कमल प्रसाद महतो आदि भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. भीड़ की वजह से काफी देर तक सड़क पर जाम लग गया. पुलिस के पहुंचने के बाद  आवागमन शुरू हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है.

सिंहडीह पुल के निकट ट्रेन से कटकर युवक की मौत

Bokaro : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंहडीह पुल से थोड़ा आगे अलुवारा गांव के पास रेलवे लाइन से पुलिस ने एक युवक का अर्धनग्न शव बरामद किया है. युवक का एक हाथ कटकर शरीर से अलग हा गया था. शव की पहचान कोडरमा के मरकोच्चो निवासी बालेश्वर साव के 24 वर्षीय पुत्र उपेंद्र साव के रूप में की गई. बताया जाता है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसके पिता उसे इलाज के लिए सोमवार को ट्रेन से ले जा रहे थे. धनबाद रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद बाजार में दोनों नाश्ता कर रहे थे. इसी दौरान भीड़ में युवक कहीं चला गया. पिता ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. सिंहडीह रेलवे ट्रैक पर युवक का शव पड़े होने की सूचना वह घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की. पुलिस ने पिता बालेश्वर साहू के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के बाद पिता को सौंप दिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-news-from-the-court-including-acceptance-of-petition-of-accused-sanjeev-singh-in-neeraj-murder-case/">धनबाद

: नीरज हत्याकांड में आरोपी संजीव सिंह की याचिका स्वीकृत समेत कोर्ट की दो खबरें 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp