Search

बेरमो : इंस्पायर अवार्ड के लिए डीएवी स्वांग के दो विद्यार्थियों का चयन

Bermo: राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में डीएवी स्वांग के दो विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय प्रदर्शनी व परियोजना प्रतियोगिता के लिए हुआ है. केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग व नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन इंडिया की ओर से आयोजित इंस्पायर अवॉर्ड माणक के लिए 10वीं की जागृति कुमारी तथा आठवीं के दृष्टि शर्मा के प्रोजेक्ट का चयन किया गया है. दोनों विद्यार्थी को प्रोत्साहन स्वरूप दस-दस हज़ार रुपये तथा प्रमाण पत्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग से प्राप्त हुआ है, जिसका उपयोग जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट बनाकर करेंगे. विद्यार्थियों की सफलता पर डीएवी स्वांग के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने उन्हें एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय आमंत्रित कर सम्मानित किया है. उन्होंने हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है. इस तरह के रचनात्मक कार्य में बच्चों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-power-supply-will-be-disrupted-for-three-days/">बोकारो

: तीन दिन तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp