Search

बेरमो: बिजली संकट पर अवर सचिव ने जेबीवीएनएल एमडी को लिखा पत्र

Bermo : बिजली समस्या को लेकर सरकार के अवर सचिव ने JBVNL के एमडी को पत्र लिखा है. दरअसल फुसरो युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष आर उनेश ने बेरमो में बिजली समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. इसी पत्र के आलोक में सरकार के अवर सचिव अजय कुमार राय ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड रांची और डीवीसी के अध्यक्ष कोलकाता को पत्र लिखकर समस्या के समाधान के लिए कहा है. इस संबंध में आर उनेश को भी पत्र भेजा गया है. इसे भी पढ़ें-बिहारः">https://lagatar.in/bihar-nitish-cabinet-meeting-stamped-on-13-proposals/">बिहारः

नीतीश कैबिनेट की बैठक, 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर श्री उनेश ने बताया कि फुसरो बाजार में लगातार झारखंड सरकार द्वारा बिजली कटौती की जा रही है. व्यवसायी सहित आम जनता का इस भीषण गर्मी में जीना मुहाल हो गया है. पानी के लिए बोरिंग का मोटर भी नहीं चल पा रहा है. वहीं बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है. श्री उनेश ने कहा है कि पिछले दिनों व्यवसायियों के साथ फुसरो सब स्टेशन जाकर बिजली कटौती का कारण जानने का प्रयास किया.  इस लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा था. अंत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर शिकायत दर्ज करायी थी. उनके साथ संघ के कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार, विनोद चौरसिया, ओमप्रकाश राजा, विजय सिंह आदि शामिल थे.     [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp