Bermo : गोमिया के बैंक मोड़ स्थित मां गायत्री गेस्ट हाउस में रविवार 25 जून को भाजपा ने गोमिया विधानसभा स्तरीय प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया. जिला उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य डॉ.सुरेंद्र राज की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश पूर्व कार्यसमिति के सदस्य सुधीर कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का पूरे विश्व में डंका बज रहा है और सभी महाशक्तियों का ध्यान भारत की ओर है. प्रधानमंत्री जिस देश में भी जाते हैं, उस देश के शासनाध्यक्ष व नागरिकों द्वारा जोरदार स्वागत किया जा रहा है. जो देश के लिए गर्व की बात है. वक्ताओं ने कहा कि भारत में कांग्रेस शासनकाल के दौरान आपातकाल लगाया गया था. उस काले कालखंड को कभी भुलाया नहीं जा सकता. कहा कि विपक्ष कहता है कि देश में महंगाई चरम सीमा पर है, लेकिन समय के अनुसार दूसरे देशों में इससे ज्यादा महंगाई बढ़ी है. पूरे विश्व में मंदी का दौर चल रहा है. लेकिन भारत तरक्की की राह पर अग्रसर है. मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के केंद्रीय सदस्य देवनारायण प्रजापति,जिला उपाध्यक्ष अनिल स्वर्णकार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मोहन कुमार, राधेश्याम वर्मन, प्रेमलाल साव, विजयानंद प्रसाद, अधिवक्ता विश्वनाथ प्रसाद, चतुर्भुज नायक व महुआ कारक, शिक्षक नकुल यादव, महंत प्रसाद, व्यवसायी अरुण विकास चक्रवर्ती, पूर्व मुखिया घनश्याम राम, रामजी प्रसाद, दामोदर प्रसाद, बालगोविंद प्रजापति, आरडी साहू, दीपक ठाकुर, सीताराम स्वर्णकार, उमाशंकर नायक, अंतु स्वर्णकार, माखो गंझू आदि ने भी अपने विचार रखे. संचालन घनश्याम डे व धन्यवाद ज्ञापन शिवशंकर दुबे ने किया. यह">https://lagatar.in/bermo-emergency-can-never-be-forgotten-in-the-history-of-the-country-ravindra-pandey/">यह
भी पढ़ें : बेरमो : देश के इतिहास में आपातकाल को कभी भुलाया नहीं जा सकता है – रविंद्र पांडेय [wpse_comments_template]
बेरमो : पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में बज रहा भारत का डंका : सुधीर सिन्हा

Leave a Comment