Bermo : ढोरी एरिया के अमलो परियोजना में हौलपेक गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना के बाद यूनियन नेता प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य अरूण कुमार सिंह ने सीटू प्रतिनिधिमंडल के साथ 7 जनवरी को घटनास्थल का दौरा कर जानकारी ली. हौलपेक गाड़ी में लगी थी आग, चालक व इलेक्ट्रिकल मज़दूर बचे थे बाल-बाल 6 जनवरी को अमलो परियोजना में एक हौलपेक गाड़ी में आग लग गई थी. घटना में हौलपेक चालक और इलेक्ट्रिकल मज़दूर बाल-बाल बचे थे. 19 दिसंबर को कथारा एरिया के गोविंदपुर परियोजना में पानी टैंकर पलट जाने से चालक और उपचालक घायल हो गए थे. अमलो परियोजना की घटना में सुरक्षा चूक का हवाला दिया गया था. गोवर्धन रविदास ने कहा कि सुरक्षा को ताक पर रख प्रबंधन कोयला उत्पादन कर रहा है. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के एरिया अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि खान सुरक्षा का दावा करने वाला प्रबंधन सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहा है. सुरक्षा को ताक पर रखकर कामगारों से काम लिया जा रहा है. प्रबंधन के दबाव में सीसीएल कामगारों को माइंस के अंदर काम करने के लिए विवश किया जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल में राज्य सचिव विजय कुमार भोई, ढोरी क्षेत्र के सचिव गोवर्धन रविदास, मनोज पासवान, पंकज कुमार महतो, कुणाल कुमार, राजेन्द्र भुइया सहित प्रबंधन की ओर से अमलो परियोजना पदाधिकारी वीपी गुप्ता, एरिया सेफ्टी ऑफिसर अरविंद शर्मा, एसओपी प्रतुल कुमार शामिल थे. मौके पर नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, अमलो सचिव गणेश मल्लाह, अध्यक्ष जयराम सिंह, ढोरी ईस्ट सचिव श्रीकांत मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=216839&action=edit">यह
भी पढ़ें : बोकारो : बैटरी दुकान में चोरी [wpse_comments_template]
बेरमो : सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर यूनियन नेता प्रबंधन के खिलाफ मुखर

Leave a Comment