Search

बेरमो : महुआटांड़ में अज्ञात युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Bermo : बेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ थाना क्षेत्र से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. हालांकि आसपास के थाना क्षेत्रों से जानकारी ली जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने बताया कि जिस व्यक्ति का शव मिला है उसके सर पर चोट के निशान है. इस संबंध में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. (पढ़ें, बिहार">https://lagatar.in/new-political-picture-in-bihar-before-august-15-jdu-may-break/">बिहार

में 15 अगस्त से पहले नई सियासी तस्वीर, टूट सकती है जदयू)

ग्रामीणों ने पगडंडी के नीचे देखा था शव

घटना के संबंध में थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने बताया ग्रामीणों ने पगडंडी के नीचे शव को देखा था. जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थसल पर पहुंची और शव को पोस्टामार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : HDFC">https://lagatar.in/taking-loan-from-hdfc-became-expensive-the-bank-increased-the-mclr-by-10-basis-points/">HDFC

से लोन लेना हुआ महंगा, Bank ने MCLR में 10 बेसिस पाइंट का किया इजाफा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp