Search

बेरमो : अनुमंडल के विभिन्न गिरजाघरों हर्षोल्लास से मना क्रिसमस

Bermo : बेरमो अनुमंडल के विभिन्न गिरजाघरों में हर्षोल्लास से क्रिसमस मनाया गया. इस अवसर पर मिस्सा पूजा व प्रार्थना का आयोजन किया गया. ढ़ोरी माता तीर्थालय जारंगडीह, बोकारो थर्मल, करगली, कारो, गोमिया एवं ललपनिया में 25 दिसंबर की सुबह मिस्सा पूजा किया गया. जारंगडीह स्थित ढ़ोरी माता तीर्थालय में पुरोहित फादर नोर्बट लकड़ा, बोकारो थर्मल में फादर माइकल लकड़ा, कारो में फादर विनय किड़ो व फादर प्रबल खाखा, गोमिया में फादर यूजिन केरकेट्टा, फादर प्रदीप टोप्पो, फादर सुरेन्द्र पॉल, चंद्रपुरा में फादर मुक्ति मिंज और ललपनिया में फादर रमेश कुमार ने धार्मिक अनुष्ठान पूरा किया. ढोरी माता तीर्थालय सहित अन्य चर्चों में गायक दलों की टीम ने एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत प्रस्तुत किए. इस अवसर पर ईसाई धर्मावलंबियों ने क्रिसमस की एक दूसरे को बधाईयां दी. क्रिसमस के मौके पर चर्चों को सजाया गया था. फादर प्रदीप टोप्पो ने कहा कि ईसा मसीह जयंती ईश्वर का मनुष्य बनकर मनुष्यों के बीच निवास करने का रहस्यमय क्षण है. इससे यह जाहिर होता है कि हम सब ईश्वर के प्रतिरूप हैं. मनुष्य में जाति, रंग-रूप, अमीर-गरीब का भेद नहीं है. बोकारो थर्मल में फादर माइकल लकड़ा ने कहा कि ईसा मसीह का धरती पर अवतरण का मकसद तब तक पूरा नहीं हो सकता है जब तक ईश्वर को हमलोग अपने दिल में धारण नहीं कर लेते. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-corporation-will-save-people-from-cold-two-rescue-teams-will-come-out-at-night/">बोकारो

: ठंड से लोगों को बचाएगा निगम, रात में निकलेगी दो रेस्क्यू टीम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp