Search

बेरमो: फेसबुक पर भड़काव पोस्ट के विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण

Bermo : बेरमो अनुमंडल के ललपनिया थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा फेसबुक पर भड़काव पोस्ट करने के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर गये. बता दें कि कोदवाटांड के एक युवक द्वारा सोमवार को फेसबुक पर धर्म विरोधी भड़काव पोस्ट किया गया था, जिसके कारण स्थानीय स्तर पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को शांत कराया. वहीं  पुलिस उक्त युवक को हिरासत में ले ली है. इसे भी पढ़ें-बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-mukhiya-released-on-bail-and-free-from-suspension-can-contest-elections/">बेरमो:

जमानत पर रिहा और निलंबन मुक्त मुखिया लड़ सकते हैं चुनाव जानकारी के अनुसार कोदवाटांड के एक युवक ने महावीर झंडे के साथ धर्म विरोधी शब्द लिखकर फेसबुक पर पोस्ट किया था. इस पोस्ट के वायरल होते ही कोदवाटांड पूजा समिति तथा सैकड़ों की संख्या में  स्थानीय लोग सोमवार की रात जमा होकर नारेबाजी की. वे उक्त युवक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. माहौल को बिगडता देख किसी ने इसकी सूचना ललपनिया थाने को दी. ललपनिया थाना प्रभारी रतन कुमार दल बल के साथ कोदवाटांड पहुंचे और उस युवक को उसके घर से उठा कर थाने ले गये. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-in-manglahat-small-animals-are-bought-and-sold-standing-on-the-garbage/">चाईबासा

: मंगलाहाट में कचड़े पर खड़े होकर की जाती है छोटे पशुओं की खरीद-बिक्री वहीं मंगलवार को उक्त युवक के खिलाफ कोदवाटांड और ललपनिया के ग्रामीण जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए थाना पहुंचे. थाने में सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. आरोपी युवक ने सार्वजनिक रूप से तथा फेसबुक के माध्यम से माफी मांगी, तब लोगों का गुस्सा शांत हुआ. इस कृत्य के लिए युवक के परिजन ने थाने में ही उस युवक की गलती के लिए  लोगों से माफी मांगी. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/fight-between-two-groups-of-students-in-the-central-library-located-at-ranchi-university/">रांची

विश्वविद्यालय स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट सर्किल इंस्पेक्टर श्री गुप्ता ने लोगों से सौहार्द बरकरार रखने की अपील की. यहां उपस्थित सभी लोगों ने घटना की निंदा की. मौके पर कोदवाटांड के निवर्तमान मुखिया नजमा खातून, ललपनिया थाना प्रभारी रतन कुमार, महुआटांड थाना प्रभारी विवेक तिवारी, जगेश्वर  बिहार थाना प्रभारी कन्हैया राम, समाजसेवी आमीर हुसैन, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष चितरंजन साव, गंगाप्रसाद ओडिया, मासूम अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.   [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp