4.60 करोड़ की लागत से इण्टेकवेल व मोटर हाउस के लिए विभाग से मिली स्वीकृति
Bermo : गोमिया और पलिहारी गुरुडीह पंचायत के लोगों को कोनार नदी से जल्द ही पाइपलाइन के ज़रिए घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा. ये बातें बातें गोमिया विधायक डॉ.लंबोदर महतो ने गुरुवार 6 जुलाई को गोमिया स्थित आवास में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. विधायक ने कहा कि गोमिया और पलिहारी गुरुडीह क्षेत्र में फिलहाल गोमिया-होसिर को बोकारो नदी और आंशिक रूप से कोनार नदी से जलापूर्ति की जा रही है. लेकिन लोगों की मांग के अनुसार जल्द ही करमाटांड़ स्थित कोनार नदी से पाइपलाइन के ज़रिए शुद्ध पानी सप्लाई किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोनार नदी के तट पर चार करोड़ साठ लाख रुपए की लागत से नया इण्टेकवेल और पानी का मोटर हाउस बनाकर पाइपलाइन के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाएगा. इस कार्य के लिए विभाग से तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. कहा कि बुधवार को बोकारो में दिशा की बैठक में इस मामले को उठाया गया और संबंधित अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जाएगी. इस मामले पर राज्य के मुख्यमंत्री व पेयजल व स्वच्छता मंत्री से मिलकर पत्र सौपा गया है. यह">https://lagatar.in/nawadih-mustard-oil-laden-truck-fell-under-the-bridge-villagers-ran-away-with-tin-of-oil/">यहभी पढ़ें : नावाडीह : सरसों तेल लदा ट्रक पुल के नीचे गिरा, तेल का टीन लेकर भागे ग्रामीण [wpse_comments_template]
Leave a Comment