Bermo : फ़ुसरो नगर परिषद् के वार्ड सदस्य प्रभात सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने वार्ड संख्या 27 में रहने वाले 125 जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृद्धा, विधवा, दिव्यांग, गरीब-असहाय की मदद करना ही सच्ची सेवा है. कड़ाके की ठंड से जरूरतमंदों को बचाया जाना जरूरी है. उनके पास ठंड से बचाव के साधन कम होते हैं, इस वजह से कंबल बांटे गए. मौके पर पिंटू सिंह, सनी कुमार सिंह, ललन कुमार गुप्ता, सुगिया देवी, बैजनाथ गंझू समेत अन्य उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-corona-vaccination-survey-format-half-completed-blo-upset/">बेरमो
: कोरोना वैक्सिनेशन सर्वे फॉरमेट आधे-अधूड़े, बीएलओ परेशान [wpse_comments_template]
बेरमो : वार्ड सदस्य ने 125 जरूरतमंदों में कंबल बांटे

Leave a Comment