पद का चुनाव छह अगस्त को, निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की)
रांची से गिरिडीह जाने के दौरान फुसरो में आदित्य साहू का वेलकम
मालूम हो कि आदित्य साहू रांची से गिरिडीह-मधुबन जा रहे थे. इसी क्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष भरत यादव के नेतृत्व में आदित्य साहू का फुसरो में स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था चरमराई हुई है. राज्य की जनता पानी, और बिजली की आंख मिचौली से परेशान है. बोकारो में अपराध की घटनाएं निरंतर हो रही हैं. जनता इस सरकार से निजात चाहती है. इसे भी पढ़ें : डॉक्यूमेंट्री">https://lagatar.in/tmc-mp-mahua-moitras-entry-in-poster-controversy-of-documentary-film-kali-says-i-have-no-problem-with-it/">डॉक्यूमेंट्रीफिल्म काली के पोस्टर विवाद में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की इंट्री, कहा, मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं
आदित्य साहू के स्वागत के दौरान ये रहे मौजूदगी
स्वागत करने वाले में महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष गिरजा देवी, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, वरीय नेता रामकिंकर पांडेय, फुसरो नगर महामंत्री दिनेश सिंह, मंत्री टुनटुन तिवारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित सिंह सहित सूरज नायक, दिनेश यादव ,अशोक सिंह, दीपक गिरी, कमलेश महतो, उमेश गिरी ,महेंद्र सिंह, मदन खुराना, मनोज कुमार, वार्ड पार्षद भरत वर्मा व दिनेश रवि, रोहित मित्तल, लाल मोहन महतो, जितेंद्र सिंह, गुरुवारी देवी, नीपू मुस्कान, उमेश गिरि आदि मुख्य रूप से शामिल थे. इसे भी पढ़ें : आलिया">https://lagatar.in/the-teaser-of-alia-bhatts-film-darlings-is-out-the-curtain-will-be-lifted-from-the-dangerous-game-on-august-5/">आलियाभट्ट की फिल्म डार्लिंग्स का टीजर आउट, 5 अगस्त को खतरनाक खेल से उठेगा पर्दा
18 जुलाई को आदित्य साहू राज्यसभा सांसद पद के लिए लेंगे शपथ
बता दें कि झारखंड से निर्वाचित राज्यसभा सांसद आदित्य साहू 18 जुलाई को शपथ लेंगे. इसके अलावा महुआ माजी और खीरू महतो भी शपथ लेंगी. इससे पहले सूचना थी कि 8 जुलाई को झारखंड-बिहार के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य शपथ लेंगे. लेकिन नोटिफिकेशन जारी नहीं होने और कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिलने के कारण तारीख पर राज्यसभा सांसद उहापोह की स्थिति में थे. हालांकि 2 जुलाई को झारखंड के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू को फोन आया था कि वे 8 जुलाई को शपथ ग्रहण के लिए तैयार रहें. लेकिन फिर कोई सूचना नहीं मिली. हालांकि आज दोपहर में आदित्य साहू ने बताया कि 18 तारीख को वह शपथ लेंगे. इसे भी पढ़ें : 18">https://lagatar.in/rajya-sabha-mps-aditya-sahu-mahua-maji-khiru-mahato-take-oath-on-july-18/">18जुलाई को शपथ लेंगे राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, महुआ माजी और खीरू महतो [wpse_comments_template]

Leave a Comment