किस मामले में है तलाश
पश्चिमी सिंहभूम के झिलरूवा स्थित प्रोजेक्ट प्लस टू स्कूल परिसर में 5 जनवरी 2022 को आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक गुरूचरण नायक पर माओवादियों ने हमला कर दिया था. पूर्व विधायक गुरूचरण नायक इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. नायक वहां से जान बचाकर भाग गए थे, लेकिन उनके दो अंगरक्षक ठाकुर हेम्ब्रम व शंकर नायक शहीद हो गए थे. माओवादियों ने दोनों अंगरक्षकों के हथियार भी लूट लिया था. इस मामले में माओवादी समर दा उर्फ अनमोल दा उर्फ सुंशात उर्फ लालचंद हेम्ब्रम को गोइलकेइरा थाना कांड संख्या 01/2022 के तहत नामजद अभियुक्त है. राजनीतिक दबाव में इस मामले को एनआईए को हेंडओवर किया गया था. एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने वांरट जारी किया है. जिसके बाद मामले के अनुसंधानकर्ता पुअनि रविंद्र पांडेय ने इश्तेहार चस्पा करने पहुंचे. यह">https://lagatar.in/bokaro-ex-servicemen-protest-at-sector-4s-gandhi-chowk/">यहभी पढ़ें : बोकारो : सेक्टर 4 के गांधी चौक पर पूर्व सैनिकों ने किया प्रदर्शन [wpse_comments_template]

Leave a Comment