Search

बेरमो : डैम में डूबने से महिला की मौत

Bermo : टीटीपीएस ललपनिया के अंतिम छोर स्थित डैम में नहाने के दौरान डूबने के वजह से एक महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान ललपनिया थाना क्षेत्र के जाला बस्ती निवासी कमल मरांडी की पत्नी रेणु देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर ललपनिया थाना प्रभारी रतन कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि डैम में स्नान के दौरान पैर फिसलने से मृतका गहरे पानी में डूब गई. उसे पानी में डूबता देख अन्य महिलाओं ने शोर मचाया. हल्ला सुनकर कमल बेसरा और रूपलाल मरांडी मौके पर पहुंचे और बचाने के लिए डैम में कूद गए, लेकिन निकाले जाने तक महिला की मौत हो चुकी थी. आनन-फानन में घटना की सूचना महिला के परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही जाला बस्ती, ललपनिया तथा आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. रेणु की मौत से इलाके में मातम पसरा है तथा परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. मृतका अपने पीछे पति कमल मरांडी सहित दो छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गई है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=254614&action=edit">यह

भी पढ़ें : बेरमो: सीसीएल में 43 लाख टन उत्पादन लक्ष्य पूरा होगा : महाप्रबंधक [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp