Search

बेरमो :  हाथी के हमले से महिला घायल, रामगढ़ अस्पताल में कराया गया भर्ती

Bermo :  महुआटांड थाना क्षेत्र में हाथी के हमले से एक महिला घायल हो गयी. यह घटना बीती रात की बतायी जा रही है. सोमवार की सुबह में 108 एम्बुलेंस को बुलाकर महिला को रामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की पहचान बुधनी देवी के रूप में हुई है.

सूंड से उठाकर महिला को पटका

घटना के संबंध में निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य फूलचंद केवट ने बताया कि रात के करीब 12 बजे दो हाथी गांव में घुस आये. कई घरों को क्षतिग्रस्त किया. फूलचंद ने बताया कि आवाज सुनकर धर्मनाथ की पत्नी बुधनी देवी घर के बाहर आयी. महिला जैसे ही घर के बाहर निकली हाथी ने सूंड से उठाकर उसे दो बार पटक दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गयी है. स्थानीय लोगों ने महिला में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला का इलाज किया जा रहा है. इसे भी पढ़े : शर्लिन">https://lagatar.in/sherlyn-targets-shilpa-shetty-says-accept-the-mistake-sister/">शर्लिन

ने शिल्पा शेट्टी पर कसा तंज , कहा- गलती मान लो दीदी

वन विभाग से हाथियों से बचाव करने की मांग की

ग्रामीणों ने बताया कि हाथी महिला को कुचलने ही वाला था कि महिला अपनी जान बचाकर भागी. लोगों ने बताया कि अकसर इस क्षेत्र में हाथी घुस आते हैं. जिससे जान का खतरा बना रहता है. लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से हाथियों से बचाव और हाथियों को सुरक्षित जंगल में भेजने की मांग की है. इसे भी पढ़े : रईसों">https://lagatar.in/adani-made-a-big-jump-in-the-list-of-the-rich-america-dominates-the-top-10/">रईसों

की लिस्ट में अडानी ने लगाई लंबी छलांग, टॉप 10 में अमेरिका का दबदबा

खेत में लगे फसलों को किया बर्बाद

ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथियों ने पहले फसलों को बर्बाद किया, घरों को क्षतिग्रस्त किया. उसके बाद काली मंदिर का गेट भी तोड़ डाला. साथ ही अजय महतो के स्कूल का मेन गेट और कमरें का दरवाजा भी तोड़ दिया. इसे भी पढ़े : बिग">https://lagatar.in/in-sunday-ka-vaar-sunny-lit-up-the-dance-in-bigg-boss-know-who-was-evicted/">बिग

बॉस में संडे के वार में सनी ने लगाया डांस का तड़का, जानें किसको किया गया एविक्ट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp