Bermo : डीवीसी बोकारो थर्मल पावर प्लांट के सीएचपी सेक्शन के वार्षिक रख रखाव और मरम्मत कार्यों में कार्यरत मजदूरों का टूल डाउन आंदोलन प्रबंधन के आश्वासन के बाद स्थगित हो गया. इस संबंध में बुधवार को एक बैठक स्थानीय डीवीसी मज़दूर यूनियन कार्यालय में नवीन पाठक की अध्यक्षता में बैठक हुई. पूर्व में कार्यरत ओएसएम कंपनी द्वारा वेतन भुगतान को लेकर प्रबंधन के आश्वासन पर चर्चा हुई. इसके बाद टूल डाउन आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया. इसे भी पढ़ें -
सोनारी">https://lagatar.in/sonari-insurance-claim-for-car-and-eye-not-received-case-of-cheating-on-chennai-company/">सोनारी : कार व आंख का इंश्योरेंस क्लेम नहीं मिला, चेन्नई की कंपनी पर ठगी का केस
प्रबंधन से कई दौर की वार्ता हुई
इस सम्बंध मे यूसीडब्लूयू के अध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि मेसर्स ओएसएम कंपनी ने अपने मजदूरों को एक मार्च से चार अप्रैल तक का वेतन, ओटी, बोनस एवं ग्रेच्यूटी का भुगतान नहीं किया है. इस सम्बंध में प्रबंधन से कई दौर की वार्ता हुई. प्रबंधन पांच माह तक कंपनी पर दबाव बनाने में असफल रहा और भुगतान नहीं हो सका. मजबूरन कल 30 सितंबर को टूल डाऊन हड़ताल की घोषणा की गयी थी, ताकि दुर्गा पूजा जैसे महापर्व के पहले मजदूरों को पैसा मिल सके. परन्तु आज डीवीसी के अपर निदेशक नीरज सिन्हा ने यह लिखित आश्वासन दिया कि मजदूर की बकाया राशि का भुगतान तीन पार्ट में क्रमशः 30 सितंबर, 5 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को कर दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें -
जेल">https://lagatar.in/going-to-jail-maturity-training-saryu-rai/">जेल जाना परिपक्वता प्रदान करने वाला प्रशिक्षण- सरयू राय
हड़ताल स्थगित करने का आग्रह किया गया
स्थानीय प्रबंधन का आग्रह और मजदूरों की सहमति के बाद गुरुवार से प्रस्तावित हड़ताल को तत्काल स्थगित करने का निर्णय लिया है. यदि कंपनी ससमय बकाया राशि का भुगतान नहीं करता है, वैसे हालत में पुनः आन्दोलन किया जायेगा. बैठक में अशीम तिवारी, मो रियाज, विकास तिवारी , चांदमुनी देवी, मुनिलाल ठाकुर , संतोष यादव, तनवीर आलम, माथुर ठाकुर , रंजीत ठाकुर, मो ज़िलानी, टीपू , मकसूद आलम, रंजीत राम , नरेश राम, अमृत महतो, प्रकाश प्रजापति, कुरबान अंसारी , जनाब, रामेश्वर महतो , कमेश्वर महतो, चुरामन ठाकुर , मनोज ठाकुर, राजीव चन्द्रवंशी, मो जमाल, जितेन्द्र कुमार, अनिल सिंह, बासदेव ठाकुर, अजमल अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment