Search

बेरमो : युवा व्यवसायी संघ ने किया चक्का जाम

Bermo: बिजली समस्या को लेकर युवा व्यवसायी संघ फुसरो ने 31 जनवरी को हिंदुस्तान पुल फुसरो का चक्का जाम किया. सूचना पाकर बिजली अधिकारी और बेरमो पुलिस धरना स्थल पर पहुंचे तथा आंदोलनकारियों को बिजली समस्या समाधान का लिखित आश्वासन दिया. उसके बाद आंदोलनकारियों ने जाम करना बंद कर दिया. संघ के अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि 80 दिनों से लगातार बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. बिजली नहीं रहने से बच्चों के पढ़ाई पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि बिजली समस्या का समाधान नहीं होने तक आगे बी धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. संघ विधायक, सांसद व मुख्यमंत्री को पत्र भेज चुका है पत्र बता दें कि बिजली की लचर व्यवस्था को देखते हुए संघ फुसरो के बिजली अधिकारी समेत विधायक, सांसद और  मुख्यमंत्री तक को पत्र भेज चुके हैं. इसके बाद भी समस्या जस का तस है. मौके पर दिलीप गोयल, मों कलाम खान, विनोद चौरसिया, रोहित मित्तल, विजय सिंह, मंजूर हुसैन, इलियास हुसैन, शंकर गोयल, पिंटू सिंह, राजेन्द्र अग्रवाल, राकेश मालाकार, अनिल वर्मा, भरत वर्मा, अर्चना सिंह, कृष्ण कुमार, प्रवीण संतोष श्रीवास्तव, विकास अग्रवाल, संजय अग्रवाल, जीत छाबड़ा, दिनेश सिंह, प्रमोद सिंह, सुशांत राइका, सोहन वर्णवाल, गजेश, संतोष मित्तल समेत अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=232423&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : ईएसएल अधिकारी तान्या गुप्ता को पुरस्कार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp