Bermo: गोमिया के होसिर में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यह कार्यक्रम आरआईआईटी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य आकाश लाल सिंह शामिल हुए. उन्होंने विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. इसके पहले सेंटर के आयोजक ने नव निर्वाचित जिप सदस्य का बुके देकर स्वागत किया. इस अवसर पर जिप सदस्य ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैंने कभी इसी सेंटर से कंप्यूटर की डिग्री ली थी. फिर विधानसभा में विधायक के निजी सहायक के रूप में काम करने का मौका मिला. आज इसी कंप्यूटर सेंटर के संचालक ने मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया. जहां पुराने दिनों की याद को ताजा हो गई. उन्होंने कहा कि आज बिना तकनीकी ज्ञान के आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं. इसलिए ध्यान लगाकर पढ़ें. ताकि आपको तकनीकी शिक्षा का लाभ मिल सके. इसे भी पढ़ें- आदिवासी">https://lagatar.in/bandhus-who-talk-about-tribal-interest-become-government-agents-at-the-time-of-getting-justice-deepak-prakash/">आदिवासी
हित की बात करनेवाले ‘बंधु’ न्याय दिलाने के वक्त बन जाते हैं सरकारी एजेंट : दीपक प्रकाश उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र के साथ उस विषय पर हुनरमंद होना जरूरी है. नहीं तो इस प्रमाण पत्र की उपयोगिता कम हो जाएगी. मौके पर संचालक रवि आनंद प्रसाद, सहायक शिक्षक गीतांजलि कुमारी और संतोष पांडेय मौजूद थे. इस दौरान जिप सदस्य आकाश लाल सिंह का साड़म पूर्वी पंचायत के नैनाटांड़ गांव के ग्रामीणों ने स्वागत किया. जिप सदस्य जीत के बाद के ग्रामीणों का आभार प्रकट करने पहुंचे थे. मौके पर उप मुखिया शान्ति देवी और वार्ड सदस्य मोनी देवी सहित ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-mothers-100th-birthday-pm-gave-a-shawl-pakhare-feet-as-a-gift/">पीएम
मोदी की मां का 100वां जन्मदिन : PM ने गिफ्ट में दी शॉल, पखारे पैर [wpse_comments_template]
बेरमो: जिप सदस्य ने विद्यार्थियों के बीच किया प्रमाण पत्र का वितरण

Leave a Comment