विनोद भुइयां की पत्नी भाग गयी थी
बताया जाता है कि चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के भुइयां टोला निवासी विनोद भुइयां की पत्नी पिछले 10 अगस्त को किसी के साथ भाग गई थी. इस संबंध में विनोद भुइयां ने थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. दो दिन बाद 12 अगस्त को झुमरा गांव के ग्रामीणों ने उक्त महिला को एक दूसरे समुदाय के व्यक्ति के साथ चतरोचट्टी थाना को सौंप दिया था. थाना में महिला ने पति के खिलाफ बयान दिया कि उसके साथ मारपीट किया जाता है. इसलिए वह घर से भाग गई थी. लेकिन विनोद भुइयां ने पत्नी के आरोप को निराधार बताया और उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया. तब पुलिस ने उस महिला को मायके वालों को सौंप दिया. इसे भी पढ़ें- CM">https://lagatar.in/cm-writes-to-pm-modi-urging-to-release-312-crores-allotted/">CMने PM मोदी को लिखा पत्र, आवंटित किये गए 312 करोड़ जारी करने का आग्रह
महिला अपने मायके गिरिडीह चली गयी थी
वह महिला अपने मायके गिरिडीह चली गयी. सोमवार को वह महिला अपनी मां और अन्य सगे संबंधियों के साथ चतरोचट्टी ससुराल पहुंची. शादी के समय जो दान दहेज में सामान दिया था उसे वह लेने पहुंची थी. लेकिन जैसे ही विनोद भुइयां के परिवार और मुहल्ले के लोगों ने देखा तो विरोध किया. तब उस महिला ने पुलिस को सूचना दी. इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शांति व्यवस्था बनाये रखने का अपील की. लेकिन ग्रामीण पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं थे, लिहाजा पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना था कि उक्त महिला ने दूसरे के साथ भागकर परिवार और समाज को कलंकित किया है. इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है. विरोध के कारण उक्त महिला वापस गिरिडीह लौट गई. इसे भी पढ़ें- युवा">https://lagatar.in/young-bhajmo-gave-a-mahadharna-on-the-demand-of-24-hours-electricity-at-birsanagar-office-of-electricity-department/">युवाभाजमो ने बिजली विभाग के बिरसानगर कार्यालय पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग पर दिया महाधरना [wpse_comments_template]
Leave a Comment