Search

बेरमो के कोयला व्यवसायी CCL के CMD मिले, ई-ऑक्शन से कोयला बिक्री की मांग

Bermo: बेरमो कोयलांचल के कोयला व्यवसायी सोमवार को CCL के CMD पीएम प्रसाद से मिले. सीएमडी से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. सीसीएल के ढोरी, बीएंडके और कथारा एरिया के सभी परियोजना में लोकल सेल मे ई-ऑक्शन के माध्यम से कोयला बिक्री करने की मांग की, ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिले. इसे भी पढ़ें- NIA">https://lagatar.in/nias-most-wanted-terror-funding-accused-is-begging-for-murder-and-arson/">NIA

का मोस्ट वांटेड व टेरर फंडिंग का आरोपी भीखन रच रहा हत्या और आगजनी की साजिश

लोकल सेल में पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध होगा

उन्होंने कहा कि कोयला से जूड़े सभी तरह के व्यापारी इसका लाभ लेकर रोजगार से जूड़े रहें. ई-ऑक्सन से कोयले का उठाव होने से सीसीएल को भी अधिक फायदा होता है. सीएमडी ने कोयला व्यवसायी की टीम से कहा कि 10 नवंबर से लोकल सेल में पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध होने लगेगा. उन्होंने कहा कि कोयला व्यापारी को किसी प्रकार का दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके बाद निर्देशक तकनीकी, जीएम सेल्स, सतर्कता विभाग से मिले. मौके पर मनोज शर्मा, सुनील सिंह, अभय कुमार सिंह, मंटू सिंह, अरुण सिंह, छोटू सिंह, योगेंद्र गुप्ता और राजकुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/on-the-35th-wedding-anniversary-of-the-president-of-tata-motors-workers-union-the-general-secretary-congratulates/">टाटा

मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष की शादी की 35वीं सालगिरह पर महामंत्री ने दी बधाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp