Search

बेरमो की बेटी मुस्कान बनीं मिस इंडिया की उपविजेता

Bermo :  राजस्थान के जयपुर में आयोजित रॉयल प्रोडक्शन हाउस मिस्टर एंड मिस इंडिया प्रतियोगिता में बेरमो की बेटी मुस्कान उपविजेता बनीं. जयपुर के होटल ममता पेरेडाइज में तीन दिनों तक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें पहले दिन स्विमिंग, दूसरे दिन टेलेंट राउंड, फोटो सूट एवं तीसरे दिन होटल रोज महल में ग्रैंड फाइनल हुआ. कार्यक्रम में बतौर निर्णायक मिस इंटरनेशनल सपना सेन, ओजस्वी बेनीवाल सहित कई फिल्मी डायरेक्टर व एक्टर उपस्थित थे. आयोजनकर्ता भानू प्रताप सैनी ने ताज पहनाकर पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में मुंबई, ओडिशा, तेलंगाना, सिक्किम, असम, बिहार, झारखंड राज्यों के सैंकडों प्रतिभागी शामिल थे, जिसमें ग्रैंड फाइनल राउंड तक 30 प्रतिभागी शामिल हुए थे. मुस्कान स्व संतोष चौहान एवं चरकी कुमारी की पुत्री है. वहां से लौटने पर फुसरो क्षेत्र में परिवारजनों तथा अन्य लोगों ने भव्य स्वागत किया. मुस्कान की मां सीसीएल एएडीओसीएम परियोजना में कार्यरत है. मुस्कान डीएवी ढोरी की छात्रा है और प्रतिभा की धनी है. बेटी के इस मुकाम हासिल करने पर चरकी कुमारी ने कहा उनके पापा का सपना था कि बेटी जिस क्षेत्र में भी कदम रखे, सफलता हासिल करे. उन्होंने ही बेटी का फॉर्म भरवाया था, लेकिन वे अपनी बेटी की इस सफलता को नहीं देख सके. चार माह पूर्व ही बैंगलोर में उनका निधन हो गया. वर्तमान में बेटी ने यह सफलता हासिल कर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी है. इसे भी पढ़ें–25">https://lagatar.in/chaibasa-police-gave-5-years-sentence-to-25-lakh-rewarded-naxalite/">25

लाख के इनामी नक्सली को चाईबासा पुलिस ने दिलाई 5 साल की सजा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp